Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : टीका लगने के कुछ घंटे बाद हुई मासूम की मौत, शव को लेकर परिजन पहुंचे कलेक्ट्रेट, जांच के दिए आदेश...

Rohit Banchhor
10 Dec 2022 3:30 PM GMT
CG News
x

कोरबा। CG News दो बेटियों के बाद हुए बेटे की खुशी ठीक से मना नहीं पाए थे कि जीवनोपयोगी टीका लगाने के कुछ घंटे बाद ही मासूम की मौत हो गई। सदमे में आए परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पोस्टमार्टम …

CG News

कोरबा। CG News दो बेटियों के बाद हुए बेटे की खुशी ठीक से मना नहीं पाए थे कि जीवनोपयोगी टीका लगाने के कुछ घंटे बाद ही मासूम की मौत हो गई। सदमे में आए परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए।

Read More : CG : शहीद वीर नारायण सिंह बलिदान दिवस पर 58 विद्यार्थी सम्मानित, देश के सर्वोच्च संस्थानों में प्रवेश पाकर बढ़ाया प्रदेश का मान, दिया गया 50-50 हजार रूपए का चेक

बता दें कि शहर के रिसदी वार्ड नम्बर 32 के निवासी दिलबोध और कांति बाई के डेढ़ माह के पुत्र हर्षित को तीसरा टीका लगवाने के लिए शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र ले गए थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता रात्रे ने उसे टीका लगाया, जिसके कुछ देर बाद हर्षित को बुखार आ गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि यह टीका लगने के बाद हल्का बुखार आता ही है, लेकिन बुखार हल्का नहीं था बल्कि काफी तेज था और सुबह होते-होते हर्षित की मौत हो गई।

Read More : CG News : छत्तीसगढ़ राज्य सीनियर ओपन चेस चैंपियनशिप में कलेक्टर ने खिलाड़ियों से की मुलाकात…

परिजन हर्षित का शव कलेक्ट्रेट लाकर उसे गेट के पास रख दिया और बस्ती वालों के साथ मिलकर जांच की मांग करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि हर्षित को गलत अथवा एक्सपायर्ड टीका लगा दिया गया, जो उसकी मौत का कारण बना। ग्रामीणों के कलेक्ट्रेट में विरोध करने की सूचना मिलने पर तहसीलदार मुकेश देवांगन, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर दीपक राज, सीएसपी कोरबा और रामपुर चौकी प्रभारी भी दल-बल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे।

Read More : CG News : भालुओं के बाद ग्रामीण अब हाथियों की दहशत में, दो भागों में बंटा हाथियों का दल…

परिजनों को घटना की जांच के साथ दोषी के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मासूम हर्षित की माँ कांति बाई ने बताया कि दो बेटियों के बाद एक बेटा हुआ था परिवार में खुशी का माहौल था। इस घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।

Read More : CG News : सहायक शिक्षक एल.बी. से प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नति के लिए 12 से काउंसिलिंग…

कोरबा तहसीलदार मुकेश देवांगन ने बताया कि घटना की सूचना पर हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हैं, जहां मृत मासूम के परिजन आरोप लगा रहे हैं। मामले के जांच की जाएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। बीएमओ डॉ दीपक राज ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी अनिता रात्रे ने आंगनबाड़ी स्वास्थ्य केंद्र में टीका लगा है परिजन आरोप लगा रहे हैं जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

Next Story