Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : भालुओं के बाद ग्रामीण अब हाथियों की दहशत में, दो भागों में बंटा हाथियों का दल...

Rohit Banchhor
10 Dec 2022 1:44 PM GMT
CG News
x

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। CG News जिले के मरवाही वनमंडल क्षेत्र के ग्रामीण भालुओं के बाद अब हाथियों की दहशत में जी रहे है। 43 हाथियों के दल ने बीती रात उत्पात मचा रखे है। हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंद दिया, वहीं घरों को भी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की मुश्किल ये है कि हाथी …

CG News

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। CG News जिले के मरवाही वनमंडल क्षेत्र के ग्रामीण भालुओं के बाद अब हाथियों की दहशत में जी रहे है। 43 हाथियों के दल ने बीती रात उत्पात मचा रखे है। हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंद दिया, वहीं घरों को भी नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की मुश्किल ये है कि हाथी दो दलों में बंट गए हैं। वहीं गांव के आसपास हाथियों का दल होने से गांव वाले दहशत में हैं और रतजगा करने को मजबूर हैं।

Read More :
CG News : छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपरा को भूपेश सरकार ने सहेजा है : कमरो

बता दें कि ग्रामीण कड़ाके की ठंड में हाथियों के डर से घर से बाहर निकलकर रात गुजार रहे हैं। लोग मशाल जलाकर हाथियों से बचने का उपाय कर रहे हैं। मरवाही वनमंडल के डीएफओ सत्यदेव शर्मा लोगों को हाथियों के नजदीक नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही हाथी मित्र दल और वनकर्मियों के मदद से हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।

Next Story