CG News : सहायक शिक्षक एल.बी. से प्रधानपाठक के पद पर पदोन्नति के लिए 12 से काउंसिलिंग…

CG News

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, एसके मिनोचा। CG News जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले में सहायक शिक्षक, सहायक शिक्षक एल.बी. (ई/टी संवर्ग) से प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति के बाद पदांकन के लिए सहायक शिक्षक ई संवर्ग के 170 तथा सहायक शिक्षक टी संवर्ग

Read More : CG News : टांगी से प्राणघातक हमला कर फरार हो गया था आरोपी, 2 साल बाद आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

के 630 इस प्रकार कुल 800 सहायक शिक्षकों का पदांकन के लिए कांउसलिंग का आयोजन जिला पंचायत कोरिया के सभाकक्ष में किया गया हैं। तिथिवार कांउसलिंग में प्रातः 10 बजे से 12 दिसम्बर को ई संवर्ग के 170 शिक्षक, 13 दिसम्बर को टी संवर्ग के 215, 14 दिसबंर को टी संवर्ग के 215 तथा 15 दिसम्बर को टी संवर्ग के 200 शिक्षक उपस्थित होंगे।

Read More : Cg news : बिलासपुर स्टेशन पर वंदे भारत के यात्रियों का किया जाएगा भव्य स्वागत, होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

उन्होंने समस्त जिला कोरिया तथा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को शिक्षको को कांउसलिंग में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित कराने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि कांउसलिंग में शामिल होने वाले शिक्षको की सूची का अवलोकन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के सूचना पटल पर किया जा सकता है।

Read More : CG News : एक ही गोत्र बना प्रेमी जोड़े के जान का दुश्मन, दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, घर में पसरा मातम…

कांउसलिंग में निर्धारित तिथि एवं समय पर अनुपस्थित सहायक शिक्षक तथा सहायक शिक्षक एल.बी. को कांउसलिंग के अंतिम दिवस अंत में शेष रिक्त शालाओं के चयन के लिए अवसर दिया जावेगा। इस अवसर पर भी अनुपस्थित शिक्षकों का अन्य आवश्यकतानुसार पदांकन की कार्यवाही की जाएगी। पदांकन से जो प्रधानपाठक प्राथमिक शाला असंतुष्ट होने पर 10 दिवस के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया के समक्ष अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Back to top button