Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Assembly elections : 90 सीटों पर आए 1900 आवेदन, भूपेश, लखमा, उमेश और कमरो सीट से अकेले दावेदार...

Rohit Banchhor
24 Aug 2023 10:53 AM GMT

रायपुर। Assembly elections विधानसभा चुनाव की टिकिट पाने के लिए कांग्रेस नेताओं में होड़ मची हुई है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और विधायक गुलाब कमरो की सीट से ये अकेले दावेदार है। इनकी सीट से किसी अन्य नेता ने आवेदन नहीं किया है। वहीं …

Assembly elections

रायपुर। Assembly elections विधानसभा चुनाव की टिकिट पाने के लिए कांग्रेस नेताओं में होड़ मची हुई है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल और विधायक गुलाब कमरो की सीट से ये अकेले दावेदार है। इनकी सीट से किसी अन्य नेता ने आवेदन नहीं किया है। वहीं रविन्द्र चौबे की सीट से एक अन्य नेता द्वारा आवेदन करने की बात सामने आ रही है।

Read More : Chhattisgarh Assembly Elections 2023 : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से चुनाव लड़ने का दिखा जोश, युवाओं ने ठोंकी दावेदारी, कार्यालयों में उमड़ी भीड़

वहीं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की सीट अंबिकापुर से 100 लोगों ने आवेदन किया है। बाबा की तरह ही सभी मंत्रियों की सीट से कई दावेदार सामने आए है। आवेदन देने वालों में पति-पत्नी, मां-बेटा, पिता-पुत्र जैसे मामले भी सामने आए है। रायपुर जिले की सात सीटों में 145 दावेदार मैदान में आ गए। इसी तरह बिलासपुर की सीट से 345, दुर्ग जिले में 300 से ज्यादा दावेदार मैदान में है। इसमें से अकेले वैशालीनगर से 71 लोगों ने आवेदन किया है। फार्म ले रहे ब्लाक अध्यक्षों ने भी अपनी दावेदारी की है। रायपुर दक्षिण से चार बार से ब्लाक अध्यक्ष रहे सुमित दास ने आवेदन जमा किया। वहीं सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव के साथ उनके पति लखनलाल ध्रुव ने आवेदन जमा किया है। यहां पर पूर्व विधायक अंबिका मरकाम समेत कुल 27 दावेदारों ने आवेदन किया है।

दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा और उनके पुत्र छबिन्द्र कर्मा ने दावेदारी पेश की है। कटघोरा से जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर और उनके पति छत्रपाल सिंह ने आवेदन किया है। वहीं रामपुर सीट से पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर तथा उनके पुत्र मोहिंदर सिंह ने दावेदारी पेश की है। चिरमिरी से चंद्रप्रकाश मित्तल ने अपने पुत्र अर्पित मित्तल के साथ आवेदन किया है। इसी तरह आरंग में मंत्री शिव डहरिया के साथ 10 दावेदार, दुर्ग ग्रामीण में ताम्रध्वज के साथ 12 से ज्यादा दावेदार, वनमंत्री मोहम्मद अकबर के साथ 7 दावेदार, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के सामने 5 दावेदार, खाद्यमंत्री अमरजीत भगत के सामने 15 से ज्यादा दावेदार, पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार के सामने 26 आवेदन और महिला एवं बाल विकास मंत्री भेड़िया के सामने 6 दावेदार सामने आए है।

Read More : Assembly Elections 2023 : तीन दिनों के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रही केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम, इस दिन होगी अहम बैठक, पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर, एक क्लिक में जानें सबकुछ…

पांच नामों का पैनल जिलों में भेजे जाएंगे-
ब्लाकों में आए आवेदनों की स्कू्रटनी करके पांच नामों के पैनल के साथ सभी आवेदन जिलों में भेजे जाएंगे। जिला कांग्रेस इनमें से तीन नाम की सूची बनाकर सभी आवेदन पीसीसी भेजेगी। पीसीसी में चुनाव समिति की बैठक के बाद सिंगन नाम और जहां विवाद की स्थिति होगी वहां पर दो-दो लोगों के नाम भेजे जाएंगे।

Next Story