Begin typing your search above and press return to search.
Food & Cuisine

Food & Cuisine : देशी गांव की लहसुन-मिर्च की चटनी देगी गजब का स्वाद, 4 रोटी ज्‍यादा खाएंगे आप, नोट करें रेसिपी...

Rohit Banchhor
7 May 2023 11:18 AM GMT
Food & Cuisine
x

Food & Cuisine : चावल-दाल हो या फिर आलू के पराठे चटपटी चटनी के साथ इसका स्वाद ही दोगुना हो जाता है। चटनी कई तरीके से बनाई जाती है धनिया-पुदीना चटनी, दही की चटनी, आम की चटनी, खट्टी मीठी टमाटर चटनी, लेकिन चटनी का देसी स्वाद पाना है तो आप गांव की चटनी ट्राई कर …

Food & Cuisine

Food & Cuisine : चावल-दाल हो या फिर आलू के पराठे चटपटी चटनी के साथ इसका स्वाद ही दोगुना हो जाता है। चटनी कई तरीके से बनाई जाती है धनिया-पुदीना चटनी, दही की चटनी, आम की चटनी, खट्टी मीठी टमाटर चटनी, लेकिन चटनी का देसी स्वाद पाना है तो आप गांव की चटनी ट्राई कर सकते हैं। आज हम लाए हैं ऐसी चटनी की रेसिपी जिसे देख कर ही आपकी भूख जग जाएगी और बिना भूख के भी आप चार रोटी खा लेंगें। आइए इसे बनाने की ईजी और सिंपल तरीका जान लेते हैं।

Read More : Food & Cuisine : घर पर बनाएं स्पेशल मैंगो खस्ता कचौड़ी, चांटते रह जाएंगे सब उंगलियां, आइए देखें रेसिपी…

गांव की चटनी बनाने के लिए सामग्री-
सरसों का तेल आधा कप, लाल मिर्च, सूखी 45 ग्राम, हींग छोटी चम्मच, लहसुन छिला हुआ 125 ग्राम, अदरक कटा हुआ 2 इंच, अमचूर 2 बड़े चम्मच, जीरा 1 बड़ा चम्मच, धनिया 2 बड़े चम्मच, नमक आधा चम्मच।

Read More : Railway Free Food : अगर रेलवे ने की ये गलती, तो यात्रियों के सीट पर आएगा फ्री खाना, इस सुविधा का भी मिलेगा लाभ

चटनी बनाने का तरीका-
इस देशी चटनी को बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन गर्म करें और उसमें तेल डालें। अब सूखी लाल मिर्च को उसमें डाल कर कुछ देर भून लें। अच्छे से भून जाने के बाद मिर्च को छान लें और जिससे तेल अलग हो जाएगा। अब इस तेल को दोबारा पैन में डालें, अब इसमें हींग डालें। अब जीरा और धनिया डालकर तड़कने दें। इसके बाद इसमें लहसुन को डालें और बढ़िया तरीके से भूनें। लहसुन जब हल्का ब्राउन हो जाए तो गैस बंद कर दें। लहसुन ठंडा हो जाने पर इसे ब्लेंडर जार में डालें, इसमें भून कर रखी मिर्च भी डालें, साथ में अमचूर और नमक भी मिलाएं और इसका पेस्ट बना लें। गांव की चटनी तैयार है, इसे आप दो-तीन महीने तक स्टोर कर सकते हैं।

Next Story