Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

CG NEWS: शॉप में मोबाइल बनवाने गया था युवक, तभी अचानक फोन की बैटरी हो गई ब्लास्ट, फिर जो हुआ वो जानकर दहल उठेगा दिल!

Sharda Kachhi
24 March 2023 4:39 AM GMT
CG NEWS: शॉप में मोबाइल बनवाने गया था युवक, तभी अचानक फोन की बैटरी हो गई ब्लास्ट, फिर जो हुआ वो जानकर दहल उठेगा दिल!
x

CG NEWS: बिलासपुर: जिले की एक मोबाइल दुकान में फोन की बैटरी फटने से हड़कंप मच गया। दरअसल, एक युवक अपने मोबाइल को सही कराने शॉप पहुंचा था। दुकानदार मोबाइल खोलकर देख ही रहा था, तभी अचानक बैटरी फट गई। CG NEWS: जिस समय युवक दुकान में मोबाइल सही कराने पहुंचा था, उस समय वहां …

CG NEWS: बिलासपुर: जिले की एक मोबाइल दुकान में फोन की बैटरी फटने से हड़कंप मच गया। दरअसल, एक युवक अपने मोबाइल को सही कराने शॉप पहुंचा था। दुकानदार मोबाइल खोलकर देख ही रहा था, तभी अचानक बैटरी फट गई।

CG NEWS: जिस समय युवक दुकान में मोबाइल सही कराने पहुंचा था, उस समय वहां और भी लोग मौजूद थे। उनके सामने ही दुकान संचालक ने मोबाइल की बैटरी जैसे ही खोलकर देखा तब अचानक बैटरी फट गई और आग के साथ चिंगारी उठी। पटाखा फूटने जैसी आवाज सुनकर दुकान में मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं, दुकान के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए।

read more: CRIME NEWS: सुहागरात के लिए सजा था बिस्तर, तभी दुल्हन ने बना दिया पीरियड्स का बहाना, फिर सामने आया हैरान करने वाला सच

CG NEWS: इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम भी मोबाइल दुकान पहुंच गई थी। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवक अपने पुराने सैमसंग मोबाइल की बैटरी दिखाने आया था। जोकि खोलते ही फट गई।

CG NEWS: ज्यादातर आईटी एक्सपर्ट का कहना है कि चार्जिंग के समय मोबाइल के आसपास रेडिएशन हाई रहता है। इसके चलते भी बैटरी गरम हो जाती है। इसलिए यह चार्जिंग के वक्त बात करने पर ब्लास्ट हो सकती है। कई बार यूजर्स की गलतियों की वजह से भी बैटरी ओवरहीट होकर फट जाती है। बैटरी के सेल डेड होते रहते हैं, जिससे फोन के अंदर के केमिकल में चेंजेस होते हैं और बैटरी फट जाती है।

फोन की बैटरी फटने से पहले मिल सकते हैं तीन संकेत

फोन की स्क्रीन का ब्लर होना या स्क्रीन में पूरी तरह डार्कनेस आ जाना।
फोन बार-बार हैंग होना और प्रोसेसिंग स्लो हो जाना।
बात करते वक्त फोन नॉर्मल से ज्यादा गर्म होना। मोबाइल चार्ज करते समय सावधानियां बरतें यूजर।

इस तरह की गलतियां न करें

फेक चार्जर, फेक बैटरी का यूज कभी न करें। जिस ब्रांड का फोन यूज कर रहे हैं, उसी का चार्जर यूज करें।
पीन में भींगे फोन को चार्जिंग पर न लगाएं। फोन चार्ज करते वक्त उसका यूज न करें।
बैटरी डैमेज हो गई है तो उसे तुरंत फ्रेश बैटरी से एक्सचेंज कर दें।
एक्स्ट्रीम टेम्प्रेचर में फोन को न रखें।
मोबाइल को 100% चार्ज न करें। अगर आप 100% चार्ज करते हैं तो इससे बैटरी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। मोबाइल की बैटरी 80 से 85% तक चार्ज करना सही माना जाता है।
पूरी रात मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देने से बैटरी जल्दी खराब होने लगती है। इसका पूरे मोबाइल की परफॉर्मेंस पर भी बुरा असर पड़ सकता है।
मोबाइल को ओरिजिनल चार्जर से चार्ज न करने से मोबाइल की बैटरी धीरे-धीरे खराब होने लगती है। साथ ही चार्जिंग स्पीड भी काफी स्लो होती है।
मोबाइल की बैटरी 20% से कम होने के पहले ही बार-बार चार्जिंग पर लगा देने से बैटरी जल्दी खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। कोशिश करें कि मोबाइल की बैटरी 20% से कम होने पर ही चार्जिंग पर लगाएं।
मोबाइल को किसी भी गर्म जगह पर रखकर चार्ज करने से बैटरी तेजी से गर्म होने लगती है। ऐसा बार-बार करने से बैटरी और मोबाइल जल्दी खराब होने की आशंका बढ़ जाती है।

read more: Health Tips: बॉडी बनाने के चक्कर में कहीं इस तरह तो नहीं खा रहे केले? एक छोटी सी चूक पूरी जिंदगी पर पड़ सकती है भारी! जानिए इसके सेवन का सही तरीका

इन बातों का भी ध्यान रखें

फोन चार्जिंग पर लगाकर म्यूजिक सुनने या यूज करने से दुर्घटना होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें यूजर की जान तक जा चुकी है। इसलिए कभी भी चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल न करें।
कभी भी स्मार्टफोन को अपने एकदम पास रखकर न सोएं। एक्सपर्ट्स भी कह चुके हैं कि मोबाइल डिवाइसेज नजदीक होने से ब्रेन सिग्नल में बाधा पहुंचती है इससे नींद अच्छे से नहीं आती।
जहां सूरज की किरणें सीधे आ रही हों या गर्मी वाली जगह जैसे कार के डेशबोर्ड पर मोबाइल को रखकर चार्ज न करें। इससे टेम्प्रेचर बढ़ने के कारण बैटरी ब्लास्ट हो सकती है।
कई बार हम तकिया के नीचे फोन चार्ज पर लगाकर छोड़ जाते हैं, इससे भी हीट की प्रॉब्लम हो सकती है और आग तक लग सकती है।
स्मार्टफोन को पावर स्ट्रिप एक्सटेंशन बोर्ड से चार्ज न करें तो बेहतर होता है।
चार्ज करते समय स्मार्टफोन से कवर को अलग कर देना चाहिए। केस हीट को फैलने से रोकता है।

Next Story