Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Vastu tips For Jobs : जीतोड़ मेहनत करने के बाद भी नहीं मिल रहा रोजगार, तो करें ये उपाय, पूरी तरह बदल जाएगी किस्मत!

naveen sahu
14 March 2023 11:24 AM GMT

नई दिल्ली। Vastu tips For Jobs : कई लोग सर्वगुण सम्पन्न होते हुए भी बेरोजगार रह जाता है। खुद नौकरी के लिए जितना ज्यादा प्रयास करता है, उसकी कोशिश उतनी ही विफल होती जाती है। इसके लिए व्यक्ति अपने भाग्य को जिम्मेदार ठहराता है। लेकिन उसे अपने भाग्य को कोसने के बजाय अगर वह वास्तु …

Vastu tips For Jobs

नई दिल्ली। Vastu tips For Jobs : कई लोग सर्वगुण सम्पन्न होते हुए भी बेरोजगार रह जाता है। खुद नौकरी के लिए जितना ज्यादा प्रयास करता है, उसकी कोशिश उतनी ही विफल होती जाती है। इसके लिए व्यक्ति अपने भाग्य को जिम्मेदार ठहराता है। लेकिन उसे अपने भाग्य को कोसने के बजाय अगर वह वास्तु सम्मत उपाय करें तो लाभ जल्द ही मिल सकता है।

Read More : Evening Vastu Tips : बहुत खास होता है शाम का समय, भूलकर भी ना करें ये गलतियां, माँ लक्ष्मी जाएगी रूठ…

अच्छी नौकरी पाने के लिए करें ये उपाय

1. आप जब भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं, तो अपनी जेब में लाल रूमाल या कोई भी लाल कपड़ा रखें। सम्भव हो, तो आप शर्ट भी लाल पहनें। आप जितना भी लाल रंग का प्रयोग कर सकते हैं, जरूर करें। किन्तु यह अवश्य याद रखें कि लाल रंग भड़कीला ना हो, सौम्य और सूंदर लगे।

2. आप रात में सोते समय अपने बेडरूम में पीले रंग का प्रयोग करें। यह जरूर याद रखें, लाल, पीला व सुनहरा रंग आपके भाग्य में हमेशा वृद्धि लाता है। अतः आप हमेशा इसे अपने साथ रखें और इन रंगों का व्यवहार ज्यादा से ज्यादा करें, आपको जल्द ही सभी कामों में सफलता मिलेगी।

3. अपने घर और कमरे की उत्तर दिशा की दीवार को व्यवस्थित करें। दीवार पर कोई गैर जरूरी सामान या पुराना सजावट का सामान हो तो उसे तुरंत हटा दें। अपने घर में राखी स्टेशनरी का पुराना सामान, ऑफिस की पुरानी फाइलों को बाहर कर दें और उत्तर दिशा की दीवार को बिलकुल खाली रखें। साथ ही स्टील की अलमारी को भी घर में उत्तर दिशा में रखने से बचें।

Read More : Sunday Vastu Tips : रविवार को करे ये काम, चमक जाएगी आपकी किस्मत, नहीं होगी धन-धान्य की कमी

4. आप उत्तर दिशा की दीवार पर फुल लेंथ मिरर(आईना) जरूर रख सकते हैं। इस दिशा में आईना रखने मात्र से आपको बेहतर अवसर मिलने के चांस बढ़ जाएंगे और इंटरव्यू में भी सकारात्मक नतीजे मिलेंगे।

5. इंटरव्यू के लिए घर से बाहर निकलते वक्त अपना दायां पैर पहले बाहर रखें और पहले यह भी देख ले की स्वर कोनसा चल रहा है समय भी सवाया हो। साथ ही घर से निकलने से पहले अपने घर भगवान गणेश की पूजा करें। उन्हें सुपारी भी चढ़ाएं और प्रसाद के तौर पर इसे ग्रहण करें।

6. इंटरव्यू लेने वाले अधिकारी के सामने अपना हाथ या पैर मोड़कर बैठने की बजाए, पूरे आत्मविश्वास के साथ अच्छे से बैठें। इन आसान से टिप्स को आजमाकर आप निश्चित ही बेरोजगारी को दूर करने और नौकरी पाने में जल्द ही सफलता हासिल कर पाएंगे।

naveen sahu

naveen sahu

    Next Story