Begin typing your search above and press return to search.
Crime News

Viral Video: 10 साल की बच्ची ने निकाल दी चेन स्नैचर की हेकड़ी, दादी को बचाने किया ऐसा काम कि....देखें मासूम की बहादुरी का ये जोश से भर देने वाला वीडियो

Rohit Banchhor
10 March 2023 3:34 AM GMT
Viral Video:
x

Viral Video:

Viral Video: पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक 10 साल की बच्ची ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल, हुआ यूँ कि मासूम बच्ची अपनी दादी को बचाने के लिए चेन स्नैचर से भिड़ गई। बच्ची की हिम्मत के आगे चेन स्नैचर को जान बचाकर मौके से …

Viral Video:
Viral Video:

Viral Video: पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक 10 साल की बच्ची ने वो कारनामा कर दिखाया, जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। दरअसल, हुआ यूँ कि मासूम बच्ची अपनी दादी को बचाने के लिए चेन स्नैचर से भिड़ गई। बच्ची की हिम्मत के आगे चेन स्नैचर को जान बचाकर मौके से भागना पड़ा।

Viral Video: इस घटना का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया में आग की तरह वायरल हो रहा है और लोग बच्ची की हिम्मत और सूझबूझ की तारीफ कर रहे हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया है कि घटना पुणे शहर में बीती 25 फरवरी को घटी, जब शहर के मॉडल कालोनी इलाके में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला लता घाग अपनी पोती रुतवी घाग के साथ घर जा रहीं थी।

ये भी पढ़ें: Weather Updates: मार्च में ही तपाने लगी गर्मी! राज्य के कुछ इलाकों में 54 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा, पढ़ें मौसम का ताजा हाल

Viral Video: इसी दौरान सामने की तरफ से एक बाइक सवार उनके पास आया और रास्ता पूछने के बहाने बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन झपटने की कोशिश की। यह देखकर 10 साल की रुतवी झपटमार से भिड़ गई और उसने एक थैला हाथ में पकड़े हुए था, रुतवी ने उसी थैले को झपटमार के मुंह पर मारना शुरू कर दिया। बच्ची के इस हमले से हड़बड़ाया झपटमार तुरंत मौके से भाग निकला।

ये भी पढ़ें: Tulsi Puja: अगर घर में लगा है तुलसी का पौधा तो इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना चाहेंगे सुख और मिलेगा दुख!

Viral Video: इस छीना झपटी में बुजुर्ग महिला सड़क पर गिर गईं, जिससे उन्हें चोट आई हैं। वहीं घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 393 के तहत पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।

Next Story