Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Weather Updates: मार्च में ही तपाने लगी गर्मी! राज्य के कुछ इलाकों में 54 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा, पढ़ें मौसम का ताजा हाल

Rohit Banchhor
10 March 2023 3:08 AM GMT
Weather Updates:
x

Weather Updates:

Weather Updates: नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। मार्च महीने में ही तपाने वाली गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से भी अलर्ट जारी कर दिया है। तो चलिए जानते हैं मौसम का ताजा हाल… Weather Updates: जानकारी के …

Weather Updates:
Weather Updates:

Weather Updates: नई दिल्ली: देश के कुछ राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है। मार्च महीने में ही तपाने वाली गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से भी अलर्ट जारी कर दिया है। तो चलिए जानते हैं मौसम का ताजा हाल…

Weather Updates: जानकारी के मुताबिक, कुछ महीने पहले अत्यधिक बारिश से जूझने वाले केरल में अब अभूतपूर्व और भीषण गर्म मौसमी स्थितियां महसूस की जा रही हैं। तटीय राज्य में गर्मी का मौसम अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन तिरुवनंतपुरम जिले के दक्षिणी छोर पर स्थित अलप्पुझा, कोट्टायम और कन्नूर जिलों के कुछ क्षेत्रों में तापमान ताप सूचकांक पर 45 से 54 डिग्री सेल्सियस महसूस किया गया।

ये भी पढ़ें: Tulsi Puja: अगर घर में लगा है तुलसी का पौधा तो इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना चाहेंगे सुख और मिलेगा दुख!

Weather Updates: इसके अलावा इडुक्की और वायनाड के पहाड़ी जिलों के कुछ हिस्सों में ही 29 डिग्री सेल्सियस से नीचे का ताप सूचकांक रिकॉर्ड किया जा रहा है। यह जानकारी केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) की बृहस्पतिवार की रिपोर्ट में सामने आई है। इसके चलते गंभीर स्वास्थ्य जोखिम और हीट स्ट्रोक का खतरा पैदा हो गया है। दूसरी ओर भीषण गर्मी के अलर्ट के चलते गोवा में स्कूलों को दोपहर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। कुछ दिन पहले मौसम विभाग ने देश में भीषण गर्मी की चेतावनी दी थी, जिसका असर अब दिखने लगा है।

तेज गर्मी से बचने की सलाह
Weather Updates: तिरुवनंतपुरम के मौसम विभाग कार्यालय ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इन्कार किया है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य अधिकारियों ने लोगों से बाहर जाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने, तेज गर्मी से बचने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह जारी की है।

ये भी पढ़ें: Horoscope Today (10 March): इन तीन राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद खास, अचानक बदलेगी किस्मत, पढ़ें अपना राशिफल

Weather Updates: आईएमडी के अनुसार, उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है। 11 मार्च के बाद से अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। इस दौरान लोगों को घरों के अंदर रहने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी गई है। आईएमडी ने इस साल भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताया है।

Next Story