Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

CM Bhupesh Baghel: CM भूपेश बघेल ने किया गहोई भवन का लोकार्पण! श्री गहोई वैश्य समाज के कार्यों को सराहा, पढ़ें मुख्यमंत्री का सम्बोधन

Rohit Banchhor
5 March 2023 8:50 AM GMT
CM Bhupesh Baghel: CM भूपेश बघेल ने किया गहोई भवन का लोकार्पण! श्री गहोई वैश्य समाज के कार्यों को सराहा, पढ़ें मुख्यमंत्री का सम्बोधन
x

CM Bhupesh Baghel: रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री गहोई वैश्य समाज के नवनिर्मित गहोई भवन का लोकार्पण किया। इस समारोह में CM भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की बधाई दी। ये भी पढ़ें: Chhattisgarh budget: CM भूपेश कल पेश करेंगे छत्तीसगढ़ …

CM Bhupesh Baghel: रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री गहोई वैश्य समाज के नवनिर्मित गहोई भवन का लोकार्पण किया। इस समारोह में CM भूपेश बघेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों को नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की बधाई दी।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh budget: CM भूपेश कल पेश करेंगे छत्तीसगढ़ का बजट, सभी जिलों में बजट भाषण को लेकर की गई ये तैयारी, जानिए सबकुछ…

CM Bhupesh Baghel: इस खास मौके पर CM ने अपने सम्बोधन में कहा कि सामाजिक भवनों, धर्मशालाओं में समाज के उत्थान और विकास की चर्चाएं होती हैं, दूसरे समाज को भी अवसर मिलता है। आपने जो भवन बनाया है, वो सेवाभाव से निर्मित किया है। आपने ऐसे समय में भवन बनाया है जिसकी आज बेहद जरूरत है।

ये भी पढ़ें: Earthquake: भूकंप के तीन झटकों से कांप उठी धरती! दहशत में घर से बाहर निकले लोग, जानिए रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता?

CM Bhupesh Baghel: मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस भवन का निर्माण एम्स के बगल में हुआ है, मरीजों और परिजनों के रुकने के लिए यह भवन बनाया गया है, यह बेहद पुनीत कार्य है। अस्पताल के मरीजों के लिए आप कमरे उपलब्ध कराएंगे, इस कार्य को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

Next Story