Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : आदिवासी युवाओं को देश के अन्य राज्यों में भ्रमण करा रही आइटीबीपी 29वीं वाहिनी...

Rohit Banchhor
19 Jan 2023 4:21 PM GMT
CG News
x

कोण्डागांव, रामकुमार भारद्वाज। CG News भारतीय तिब्बती सीमा पुलिस बल नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिला कोण्डागांव तथा नारायणपुर में तैनात है, वाहिनी द्वारा नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ अपने अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र के आदिवासीं-युवाओं के विकास के लिए भी तत्परता से कार्य किया जा रहा है। Read More : CG News : मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के …

CG News

कोण्डागांव, रामकुमार भारद्वाज। CG News भारतीय तिब्बती सीमा पुलिस बल नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिला कोण्डागांव तथा नारायणपुर में तैनात है, वाहिनी द्वारा नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ अपने अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र के आदिवासीं-युवाओं के विकास के लिए भी तत्परता से कार्य किया जा रहा है।

Read More : CG News : मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना के तहत वन विभाग का एक दिवसीय कार्यशाला…

उक्त क्रम में समर बहादुर सिंह, सेनानी के मागर्दषर्न में नीरज सिंह, उप सेनानी के नेतृत्व में छोटेंडोगर के क्षेत्र में आने वाले स्थानीय युवाओं को आदिवासी युवा आदान-प्रदान कायर्क्रम के तहत प्रत्येक वर्ष की भॉति आज 19 जनवरी को अलीपुर (दिल्ली) में दिनांक-23 जनवरी से 29 जनवरी तक होने वाले आदिवासी युवा आदान-प्रदान कायर्क्रम के लिए छोटेडोगर से हरी झण्डी दिखाकर प्रस्थान कराया गया।

Read More : CG News : फरसगांव के मुखतेज चुने गए स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का वरिष्ठ उपाध्यक्ष

उपरोक्त कायर्क्रम में युवाओं को दिल्ली के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा तथा विभिन्न राज्यों के पयर्टक स्थलों तथा उनकी संस्कृति से परिचय तथा जानने का अवसर प्राप्त होगा। इस कायर्क्रम के दौरान अभिषेक पैकरा उ.पु.अधि., सौरभ कश्यप तहसीलदार (छोटेड़ोगर), अजय सोनकर थाना प्रभारी (छोटेड़ोगर), अमित कुमार निरीक्षक, हरी राम मांझी सरपंच (छोटेड़ोगर) तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों द्वारा इस प्रकार किये जा रहे सराहनीय कार्य की काफी प्रशंसा की जा रही है।

Next Story