Begin typing your search above and press return to search.
Crime News

UP Crime : नकली नोट छापने वाले गिरोह का हुआ भांडाफोड़, 6 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे...

Rohit Banchhor
15 Jan 2023 4:37 PM GMT
UP Crime
x

गाजीपुर। UP Crime जिला पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस गिरोह का मास्टरमाइंड अपने अन्य साथियों के साथ फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने इन आरोपियों से 500 रुपए के 369, 200 रुपए की 1 और 100 रुपए के 261 नोट बरामद किए …

UP Crime

गाजीपुर। UP Crime जिला पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस गिरोह का मास्टरमाइंड अपने अन्य साथियों के साथ फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने इन आरोपियों से 500 रुपए के 369, 200 रुपए की 1 और 100 रुपए के 261 नोट बरामद किए हैं, जिसका कुल मूल्य 210800 रुपए है। पुलिस ने नकली नोट बनाने का प्रिंटर, नकली नोट बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले पेपर और एक नोट पर चिपकाने वाली चमकीली हरि पट्टी और 3 अन्य चीजों को भी जब्त किया है।

Read More : UP Crime : अंधविश्वास के चक्कर में मानवता को किया शर्मसार, 6 माह के मासूम को फावड़ा से मारकर ली जान, गिरफ्तार…

मामले का खुलासा करते हुए एसपी गाजीपुर ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले यह शातिर अपराधी पिछले कई दिनों से पुलिस के रडार पर थे और इनका नेटवर्क काफी लंबा होने की वजह से पुलिस उसे खंगाल रही थी। उन्होंने कहा कि शनिवार को इन्हें गाजीपुर पुलिस ने रंगे हाथों नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। नकली करेंसी नोटों की तस्करी और बनाने के आरोप में पुलिस ने विकास, संजय कुमार दुबे उर्फ पप्पू, अमर ज्योति मौर्या उर्फ

Read More : UP Crime : गन्ने के खेत में मिली महिला की लाश, रेप के बाद हत्या की जताई आशंका, पुलिस जांच में जुटी…

छोटू, फिरोजशाह, नीरज सिंह और संतोष यादव उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी गाजीपुर जिले के ही अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं। हालांकि नकली नोट गैंग का सरगना सुरेश रजत अपने एक साथी के साथ फरार हो गया जिसके लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसपी ने बताया कि नोट देखने में बिल्कुल असली की तरह हैं और इसी का फायदा उठाकर ये लोग भोलेभाले लोगों को ठगते थे।

Next Story