Begin typing your search above and press return to search.
Weather

Winter Makeup Tips : ठंड के मौसम में ड्राई स्कीन से है परेशान, तो इन मेकअप टिप्स को करें फॉलो

naveen sahu
3 Nov 2022 3:11 PM GMT
Winter Makeup Tips : ठंड के मौसम में ड्राई स्कीन से है परेशान, तो इन मेकअप टिप्स को करें फॉलो
x

नई दिल्ली। Winter Makeup Tips : ज्यादातर लोगो को ठंड के मौसम में ड्राई स्किन होने की समस्या रहती हैं। ड्राई स्किन के कारण चेहरा रुखा-रुखा दिखाई देता हैं वहीं चेहरे की रौनकता फीकी पड़ जाती हैं। ऐसे में स्किन को मॉइश्चराइज करने की जरूरत होती है। दरअसल ठंड में हवाओं के कारण स्किन की …

नई दिल्ली। Winter Makeup Tips : ज्यादातर लोगो को ठंड के मौसम में ड्राई स्किन होने की समस्या रहती हैं। ड्राई स्किन के कारण चेहरा रुखा-रुखा दिखाई देता हैं वहीं चेहरे की रौनकता फीकी पड़ जाती हैं। ऐसे में स्किन को मॉइश्चराइज करने की जरूरत होती है। दरअसल ठंड में हवाओं के कारण स्किन की नमी खो जाती है। इस समस्या से बचने के लिए आप इन मेकअप टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-

Read More : Vastu Tips : काम सैलरी और बढ़ते कर्ज से है परेशान, तो आज ही अपनाये ये आसान वास्तु टिप्स, सारी समस्याएं होंगी छूमंतर…

  • सर्दियों में मेकअप करने से पहले आप चेहरे को मॉइस्चराइज जरूर कर लें। बता दें सर्द हवाओं की वजह से स्किन की नमी गायब होने लगती है। ऐसे में अगर आप हार्ड कैमिकल्स वाले मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्‍तेमाल चेहरे पर करेंगे तो इससे आपकी स्किन को बहुत नुकसान हो सकता है। इसलिए विंटर में इस बात का ध्‍यान रखें कि मेकअप प्रोडक्ट्स हमेशा अच्छी क्‍वालिटी का हो जो ड्राइ स्किन के लिए बेस्ट हो।

  • सर्दियों के मौसम में पाउडर प्रोडक्‍ट के इस्‍तेमाल से दूरी बनाएं क्योंकि इससे आपकी त्वचा रूखी और परतदार दिखाई दे सकती है। इसलिए ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करें जो कि लिक्विड प्रोफाइल में हो या क्रीमी टाइप हो। आप चाहें तो बीबी और सीसी क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।
Read More : Health Tips: अगर रखना चाहते है हमेशा आंखों की रोशनी तेज तो जरूर करें इन चीजों का सेवन, कई बीमारिया भी होगी दूर…

  • सर्दी के मौसम में मेकअप करते समय ध्यान रखें कि मेकअप बहुत हैवी ना हो क्योंकि इस मौसम में हल्का सा मेकअप ही जरूरी है। बता दें सर्दियों में बीबी क्रीम, फेस पाउडर, आईलाइनर और लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें। अगर आप फिनिशिंग टच देना चाहती हैं तो आप ब्लश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • सर्दी के मौसम में ड्राई स्किन के लिए लिप मेकअप करते समय ग्लॉसी लिपस्टिक लगाएं क्योंकि ग्लॉसी लिपस्टिक से होंठ ड्राई नहीं लगेंगे और ये आपकी लिप को खूबसूरत दिखाएंगे।

Next Story