Begin typing your search above and press return to search.
Railway

Railway News : खाली वैगन लेकर जा रही मालगाड़ी की 8 डिब्बे हुई बेपटरी...

Rohit Banchhor
23 Oct 2022 12:05 PM GMT
Railway News
x

कानपुर। Railway News रेलवे स्टेशन से रविवार की सुबह खाली वैगन लेकर जा रही डीएन जीएन 135 मालगाड़ी फतेहपुर के पास रमवां स्टेशन पर पटरी से नीचे उतर गई। जिसमें ट्रेन के आठ वैगन एक दूसरे पर चढ़ते हुए ओएचई और अप ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया और दोनों ट्रैक बाधित हो गई। जिससे वंदे …

Railway News

कानपुर। Railway News रेलवे स्टेशन से रविवार की सुबह खाली वैगन लेकर जा रही डीएन जीएन 135 मालगाड़ी फतेहपुर के पास रमवां स्टेशन पर पटरी से नीचे उतर गई। जिसमें ट्रेन के आठ वैगन एक दूसरे पर चढ़ते हुए ओएचई और अप ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया और दोनों ट्रैक बाधित हो गई। जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 12 यात्री ट्रेन में फंस गईं।

Read More : Railway News : ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला फिसलकर गिरी, दोनों पैर कटे, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती…

बता दें कि इंजन से छठवें वैगन के पहिए से तेज आवाज आ रही थी। ट्रेन ने जैसे ही स्पीड पकड़़ते हुए रमवां स्टेशन से 3 किमी आगे बढ़ी, तभी इंजन सहित पांच बोगियां आगे निकल गईं। तेज आवाज के साथ पीछे की कई बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गईं। कुछ बोगियों के परखच्चे उड़ गए।

Read More : Railway News : खेलने के दौरान तीन मासूम ट्रेन की चपेट में आए, तीनों की मौत…

रमवां स्टेशन मास्टर ने तत्काल कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी। प्रयागराज से रेल इंजीनियर्स की टीम मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई। उधर, वंदे भारत एक्सप्रेस, चौरी चौरा एक्सप्रेस, कालका नेता एक्सप्रे, नार्थ ईस्ट, महानंदा, मुरी समेत दर्जन भर ट्रेने बाधित हो गई।

Next Story