Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : सिलिको मैंगनीज की अफरा-तफरी करने वाले दो दलाल सहित 7 आरोपी गिरफ्तार...

Rohit Banchhor
20 Oct 2022 11:37 AM GMT
CG Crime
x

रायपुर। CG Crime ट्रकों से सिलिको मैंगनीज परिवहन के दौरान माल का अफरा-तफरी करने वाले दो दलाल सहित सात आरोपियों को राजधानी के उरला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपीगण माल परिवहन के दौरान असली माल के जगह पॉलिस किये हुये पत्थर डाल देते थे। Read More : CG Crime : डबल …

CG Crime

रायपुर। CG Crime ट्रकों से सिलिको मैंगनीज परिवहन के दौरान माल का अफरा-तफरी करने वाले दो दलाल सहित सात आरोपियों को राजधानी के उरला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपीगण माल परिवहन के दौरान असली माल के जगह पॉलिस किये हुये पत्थर डाल देते थे।

Read More : CG Crime : डबल मर्डर से राजधानी में फैली सनसनी, वकील ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट

बता दें कि हीरा फेरो एलॉयस् लिमिटेड उरला के द्वारा यह रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उनके द्वारा ट्रकों के जरिये सिलिको मैंगनीज़ एवं फेरो मैंगनीज़ एलॉयस् को गाड़ियों के जरिये 8-9 अक्टूबर 2022 की तिथि में नागपुर के बोरखेड़ी के यार्ड में भेजे जाने के दौरान असली माल के जगह पर कुछ मिलावट कर अमानत में खयानत एवं धोखाधड़ी किया गया है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया था।

Read More : CG Crime : करंट लगने से युवक की मौत, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

जिससे एसीसीयू एवं उरला पुलिस की संयुक्त टीम तत्काल नागपुर बोरखेड़ी के लिये रवाना हुई। मौके पर पंद्रह गाड़ियों में माल की एक्सपर्ट टीम के द्वारा पुलिस की मौजूदगी में जॉंच की गई। तब उनमें से दो ट्रकों में ले जाये गये माल में मिलावट पाई गई। लगभग 2400 किलोग्राम सिलिको मैगनीज़ अयस्क के जगह पर बकायदा पॉलिस किये गये पत्थरों की मिलावट की गई थी। संबंधित ट्रकों के ड्रायवरों से गहन पूछताछ पर उन्होनंे दो दलालों के नाम का खुलासा किया।

Read More : CG Crime : मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, दो अंतर्राज्यीय आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

दलालों को पकड़कर पूछताछ की गई, दलालों ने अटारी रायपुर में स्थित यार्ड में माल में मिलावट किये जाने की जानकारी दी। तत्काल पुलिस पार्टी नागपुर के आरोपियों को साथ लेकर रायपुर वापस हुई। आरोपियों के द्वारा बताये अनुसार यार्ड में छापामारी की कार्यवाही की गई। देखा गया कि यार्ड में कुछ असली सिलिको मैंगनीज़ के अलावा अयस्क के आकार-प्रकार एवं नमूने के कुछ पत्थर पॉलिस करने के लिये रखे हुये थे। मौके पर से पैकेजिंग मशीन, इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, पेंट करने का सामान आदि बरामद किया गया,

Read More : CG Crime : मुंशी से मारपीट कर ले उड़े 1.70 लाख रुपये, बाइक सवार बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम…

साथ ही असली सिलिको मैंगनीज़ के साथ-साथ नकली सिलिको पत्थर बरामद किये गये। यार्ड के मालिक राकेश साहू 42 वर्ष एवं उसके पार्टनर सुनील बेहरा 31 वर्ष को गिरफ्तार किया गया साथ ही साथ पॉलिस और पैकेजिंग के एक्सपर्ट बब्बन बढ़ई 31 वर्ष, संजय वादवानी उर्फ संजू 46 वर्ष को मौके से गिरफ्तार किया गया। इस तरह सिलिको मैंगनीज पत्थर के सप्लाई के दौरान रास्ते में मिलावट खोरी के पूरे रैकेट को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। संबंधित आरोपियांे को आज दिनॉंक को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

Rohit Banchhor

Rohit Banchhor

    Next Story