Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Video : CCTV कैमरे में कैद में कैद हुआ छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो, गेस्ट हाउस के मैनेजर सहित दो लोग गिरफ्तार...

Sharda Kachhi
9 Oct 2022 5:53 AM GMT
Video
x

वाराणसी : वाराणसी में गेस्ट हाउस में रुके छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब कोलकाता से आई छात्राएं गेस्ट हाउस के डॉरमेट्री में कपड़े बदल रही थीं. इसी दौरान कुछ युवतियों को शक हुआ, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना …

Video

वाराणसी : वाराणसी में गेस्ट हाउस में रुके छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब कोलकाता से आई छात्राएं गेस्ट हाउस के डॉरमेट्री में कपड़े बदल रही थीं. इसी दौरान कुछ युवतियों को शक हुआ, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर बुला लिया.

READ MORE :Video : CCTV कैमरे में कैद में कैद हुआ छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो, गेस्ट हाउस के मैनेजर सहित दो लोग गिरफ्तार…

छात्राओं की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर की जांच की, तो शिकायत सही निकली. घटना सिगरा थाने के परेड कोठी इलाके की है. भारी हंगामे के बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस के मैनेजर राजकुमार सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

READ MORE :Video : CCTV कैमरे में कैद में कैद हुआ छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो, गेस्ट हाउस के मैनेजर सहित दो लोग गिरफ्तार…

बता दे कि कोलकाता का एक NGO गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए काम करता है. NGO की तरफ से 20 छात्र-छात्राओं का एक ग्रुप वाराणसी टूर पर आया है. NGO के लोग और छात्र-छात्राएं कैंट रेलवे स्टेशन के सामने परेड कोठी क्षेत्र के जेपी गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे. गेस्ट हाउस में 7 कमरे और एक डॉरमेट्री बुक कराई थी. शनिवार को जब NGO से जुड़ी कुछ महिलाएं और छात्राएं गेस्ट हाउस की डॉरमेट्री में कपड़े बदल रही थीं, तभी उनकी नजर वहां लगे CCTV कैमरे पर पड़ी, उन्हें शक हुआ कि कोई उनकी वीडियो रिकार्डिंग कर रहा है. इसके बाद सभी ने NGO संचालक को इससे अवगत कराया.

जिसके बाद NGO संचालक ने गेस्ट हाउस के रिसेप्शन पर बैठे मैनेजर से पूछा कि कैमरे चालू हैं या बंद हैं. इसके जवाब में मैनेजर ने कैमरे का बंद होना बताया. मगर, शक होने पर NGO संचालक ने सिगरा थाने की पुलिस से शिकायत की. पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची और CCTV कैमरे का DVR कब्जे में लेकर सिगरा थाने ले गई. जांच पड़ताल की तो शिकायत सही मिली. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Next Story