Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

T20 World Cup : T-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ टूर्नामेंट से बहार, अब ऐसी होगी टीम स्क्वाड  

viplav
29 Sep 2022 10:41 AM GMT
T20 World Cup
x

LONDON, ENGLAND – JULY 12: Jasprit Bumrah of India leaves the field after taking 6 wickets during the 1st Royal London Series One Day International between England and India at The Kia Oval on July 12, 2022 in London, England. (Photo by Dan Mullan/Getty Images)

रायपुर। T20 World Cup अगले महीने से टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, मगर उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दाहिने हाँथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। अब उनको रिप्लेस कर दीपक चाहर को जगह मिली है। बुमराह ने एशिया कप में नहीं …

रायपुर। T20 World Cup अगले महीने से टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, मगर उससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल दाहिने हाँथ के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। अब उनको रिप्लेस कर दीपक चाहर को जगह मिली है। बुमराह ने एशिया कप में नहीं खेलने के बाद वापसी की थी। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में उतरे थे।

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा झटका लगा है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह पीठ की समस्या के कारण वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है कि उनकी कोई सर्जरी नहीं होगी, लेकिन वह चार से छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। बुमराह टीम के साथ तिरुवनन्तपुरम भी नहीं गए थे। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

Read More : IND vs SA T20 : सीरीज की शुरुआत से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर, इन 3 को मिला मौक़ा

बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी नहीं खेल पाए थे। उनके स्थान पर दीपक चाहर को जगह मिली थी। बुमराह ने एशिया कप में नहीं खेलने के बाद वापसी की थी। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में उतरे थे।

वापसी के बाद ही किया था आराम
T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 में बुमराह को जब प्लेइंग-11 में नहीं रखा गया था तब कई सवाल उठे थे। वापसी के बाद भी कोई खिलाड़ी कैसे आराम ले सकता है? तब यह बहस तेज हो गई थी कि क्या वह अभी भी चोटिल हैं? क्या बुमराह दोबारा चोटिल हुए हैं? क्या चयनकर्ता उन्हें विश्व कप से पहले टीम में लाने की जल्दबाजी कर रहे हैं?

Read More : T20 World Cup में उतरने से पहले इन दो धाकड़ टीमों के साथ अभ्यास मैच खेलेगा भारत, जानें शेड्यूल

एशिया कप में भी नहीं खेल पाए थे बुमराह
T20 World Cup : अब उनके बाहर होने की खबर ने इन सवालों पर मुहर लगा दी है। बुमराह चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल पाए थे। उनकी कमी टीम इंडिया को खली थी। भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह की जगह कौन लेगा? फिलहाल स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए मोहम्मद शमी या दीपक चाहर का नाम सबसे आगे है। शमी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कोरोना संक्रमित होने के कारण नहीं खेले। हालांकि, अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।

Read More : PAK vs HK T20 : हॉन्गकॉन्ग ने जीता टॉस, पकिस्तान करेगी पहले बल्लेबाजी, हारने वाली टीम टूर्नामेंट से हो जाएगी बाहर

T20 World Cup : बुमराह के हटने के बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

viplav

viplav

    Next Story