IND vs SA T20 : सीरीज की शुरुआत से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर, इन 3 को मिला मौक़ा
नई दिल्ली। IND vs SA T20 लगतार 9 बाइलेट्रल सीरीज जितने के बाद साउथ अफ्रीका से टी 20 सीरीज खेलने जा रही भारत को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के दो स्टार प्लेयर्स दीपक हुड्डा और मोहम्मद शमी इंजरी के चलते इस सीरीज से बाहर हुए हैं। इसके साथ ही हार्दिक पंड्या को बीसीसीआई ने रेस्ट दिया था। अब इसके बाद भारत के लिए साउथ अफ्रीका सीरीज में मुश्किलें खड़ी हो सकती है।
Read More : IND Vs AUS 3rd T20 : ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने रखा 187 रनों का लक्ष्य, ग्रीन ने खेली 52 रनों की तूफानी पारी, अब भारतीय बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
इन तीन खिलाड़ियों ने किया रिप्लेस
पीटीआई के मुताबिक अब हार्दिक पंड्या की जगह स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को टीम में जगह मिली है। वहीं दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है। उमेश यादव तो टीम के साथ तिरुवनंतपुरम पहुंच हैं। गौरतलब है कि शमी की जगह उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका मिला था। साउथ अफ्रीकी टीम रविवार से ही केरल की राजधानी में है।
