UP Accident : ऑटो से लौट रहे थे घर, रास्ते में गिरा पेड़, तीन की मौत…
पटना। UP Accident राजधानी के फुलवारी शरीफ में सोमवार को ऑटो रिक्शा से घर लौट रहे तीन लोगों के उपर अचानक पेड़ गिर गया। जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ऑटो में सवार अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Read More : UP Accident : बेकाबू ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 13 लोग तैरकर बाहर निकले, कई लोग लापता…
बता दें कि ऑटो में सवार लोग किसी मरीज का इलाज कराने के लिए पटना आए हुए थे। जहां से वो इलाज कराने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान फुलवारी शरीफ से अनिसाबाद जाने के मार्ग में स्थित महावीर कैंसर संस्थान के पास एक जर्जर ताड़ का पेड़ ऑटो पर गिर गया और सभी हादसे का शिकार हो गये। ऑटो पर ताड़ का पेड़ गिर जाने की वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत गई,
Read More : UP Accident : श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, 9 घायल…
जबकि एक शख्स ने इलाज के दौरान अस्पताल में अपनी जान गंवा दी। वहीं इस घटना में घायल हुए चार अन्य लोगों की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने हादसे के शिकार हुए तीनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना ग्रस्त ऑटो को सड़क से हटाने की कोशिश में जुट गई है।
