Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Toyota New Car : भारतीय बाजार में धमाल मचाने जल्द ही लांच होगी टोयोटा की यह कार, बनेगी long drive की साथी, हुंडई-मारुती को देगी कड़ी टक्कर

naveen sahu
27 July 2022 4:44 PM GMT
Toyota New Car
x

दिल्ली। Toyota New Car भारतीय बाजार मे जड़ ही टोयोटा की नई गाड़ी धमाल मचाने वाली हैं। Toyota Urban Cruiser High Rider Mid-Size SUV 16 अगस्त, 2022 को भारत में लॉन्च होने जा रही है। यह आपके लॉन्ग ड्राइव का साथी बनाए वाला हैं। इस गाड़ी में आपको एक से बड़कर एक शानदार फीचर्स मिलाने …

Toyota New Car

दिल्ली। Toyota New Car भारतीय बाजार मे जड़ ही टोयोटा की नई गाड़ी धमाल मचाने वाली हैं। Toyota Urban Cruiser High Rider Mid-Size SUV 16 अगस्त, 2022 को भारत में लॉन्च होने जा रही है। यह आपके लॉन्ग ड्राइव का साथी बनाए वाला हैं। इस गाड़ी में आपको एक से बड़कर एक शानदार फीचर्स मिलाने वाली हैं। टोयोटा इसे हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए बाजार में उतार रही है। आइये जानते इसकी खासियत के बारे में

Read More : Monsoon Hair Care Tips : बाल झड़ने के समस्या से पाना चाहते है छुटकारा, तो मानसून में ऐसे करें अपने रेशमी बालों की देखभाल

इंजन

टोयोटा की अर्बन क्रूजर हाईराइडर में सेगमेंट का पहला माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। हाई राइडर में 1.5-लीटर इंजन दिया गया है जो e-drive ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसका इंजन आउटपुट 68 किलोवाट का है और यह 122Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में कैपेबिल है। इसका मोटर आउटपुट 59 किलोवाट की पावर और 141Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

Car

एक्सटीरियर

टोयोटा की इस कॉम्पैक्ट SUV के एक्सटीरियर की बात की जाए इसे डुअल-टोन कलर दिया गया है। यानी इसे रेड+ब्लैक या ब्लू+ब्लैक कॉम्बिनेशन के साथ खरीद पाएंगे। ये हो सकता है कि लॉन्चिंग के वक्त इसमें कई कलर ऑप्शन मिलें। इसमें एक बड़ा बोनट, क्रोम स्ट्रिप, स्प्लिट LED DRLs और एक बड़ा एयर डैम दिया गया है। इसके पीछे की ओर रैपराउंड टेल लैंप्स मिलते हैं।

Read More : Jaguar Sportscar : इस भारतीय क्रिकेटर ने ली जगुआर एफ-टाइप स्पोर्ट्सकार, खासियत जानकर रह जाएंगे आप हैरान

इंटीरियर

इस मिड-साइज SUV में आपको फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, HUD और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा अर्बन क्रूजरमें रियर AC वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेदर अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

सेफ्टी

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड और हिल स्टार्ट असिस्ट को जोड़ा गया है। इसके अलावा, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट, दोनों रो के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी सेफ्टी फीचर्स के तौर पर है।

Next Story