Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Vidhansabha Monsoon Session : छ ग उपकर संशोधन विधेयक हुआ पास, स्टाम्प शुल्क बढ़कर 12 प्रतिशत, विपक्ष ने किया वॉकआउट

viplav
25 July 2022 2:32 PM GMT
CG Vidhansabha Monsoon Session
x

Raipur : CG Vidhansabha Monsoon Session छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन था। आज सभा में पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर जहां गहमागहमी दिखाई दी। वहीं विधानशयाभ में आज  छ ग उपकर संशोधन विधेयक पास हो गया है। प्रदेश में संपति की ब्रिक्री ,दान , बंधक …

Raipur : CG Vidhansabha Monsoon Session छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन था। आज सभा में पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर जहां गहमागहमी दिखाई दी। वहीं विधानशयाभ में आज छ ग उपकर संशोधन विधेयक पास हो गया है। प्रदेश में संपति की ब्रिक्री ,दान , बंधक या तीस साल से अधिक के लीज पर लगाने वाले स्टाम्प शुक्ल में होगी वृद्धि।

Read More : CG Crime : टाटा एस गाड़ी को मोडीफाई कर बनाया था गांजे की तस्करी के लिए, 80 किलो गांजा के साथ चालक गिरफ्तार…

बता दें कि स्टाम्प शुल्क पर लगने वाले शुल्क में 5% से बढ़ाकर 12% उपकर लगेगा। इस उपकर (सेस) के जरिये 100 करोड़ प्राप्ति का लक्ष्य है। इस प्राप्त राशि का उपयोग रोजगार मिशन और राजीव गांधी मितान क्लब में खर्च किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने पक्ष पर इस विधीयर्क को जल्दबाजी में लाने का आरोप लगाया और आपत्ति जताते हुए विरोध किया।

Read More : CG News : मानसिक रूप से कमजोर युवक नदी में डूबा, गोताखोर की टीम तलाश में जुटी…

आज विधानसभा के मानसून सत्र में विपक्ष ने वॉक आउट कर जताया विरोध, विपक्ष की गैर मौजूदगी में विधेयक बहुमत से पारित हुआ।

viplav

viplav

    Next Story