Festive Cleaning Tips: आपके घर का सोफा हो गया गंदा, तो देखिये इस तरह से कर सकते है सफाई...

किसी भी घर के लिविंग एरिया का शानदार लुक उसके साफ सुथरेज सोफे की वजह से ही आता है. लेकिन, हवा और धूल के कारण सोफा जल्दी गंदा होने लगता है और उसे समय-समय पर साफ-सफाई की जरूरत होती है

Update: 2023-11-01 09:18 GMT

Festive Cleaning Tips: किसी भी घर के लिविंग एरिया का शानदार लुक उसके साफ सुथरेज सोफे की वजह से ही आता है. लेकिन, हवा और धूल के कारण सोफा जल्दी गंदा होने लगता है और उसे समय-समय पर साफ-सफाई की जरूरत होती है. खासतौर पर दिवाली का त्यौहार आ रहा है. ऐसे में आप भी अपने सोफा की सफाई करना चाहती होंगी, लेकिन बाहर से सोफा की सफाई करवाने से काफी खर्च हो जाता है. हालांकि, घर में मौजूद कुछ चीजों से भी आप अपने सोफे की अच्छी तरह से सफाई कर सकती हैं. आइए जानते हैं किस तरह घर में सोफे को क्लीन करे 

स्टीम क्लीनर अगर आपका सोफा काफी पुराना हो गया है और आपके घर में वैक्यूम क्लीनर नहीं है, तो आप स्टीम क्लीनर से अपने सोफे की अच्छी तरह से साफ-सफाई कर सकती हैं. दरअसल, स्टीमिंग फंक्शन वाला आयरन भी सोफे पर अच्छी तरह से काम करेगा. इस तरह की सफाई करने के लिए पहले सोफे के गंदे हिस्सों को स्टीम करें. ताकि, गंदगी को निकालना आसान हो सकें. फिर किसी साफ कपड़े से सोफा सेट को पोंछ लें घर पर बने सोफा क्लीनर की मदद से करें सफाई

बाजार में मिलने वाले सोफा क्लीनर काफी महंगे होते हैं और हर कोई उसे नहीं खरीद सकता है. लेकिन, चिंता करने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर पर ही सोफा क्लीनर बना सकती हैं. इसके लिए एक स्प्रे वाली बोतल में गर्म पानी और विनेगर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और जिस भी एरिया में ज्यादा गंदगी है, वहां छिड़ककर किसी सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश से सफाई कर ले. ऐसा करने से गंदगी निकल जाएगी

रबिंग अल्कोहल का करें उपयोग जिनके घर में लेदर या रेगसीन के सोफा होते हैं, उनमें जल्दी फंगस और फफूंदी लगने लगती है. उसे साफ करने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है. आप चाहे तो रबिंग अल्कोहल से ऐसी गंदगी को तुरंत साफ कर सकती हैं. आप रबिंग अल्कोहल को सोफा पर अच्छी तरह से डाल दे और किसी सॉफ्ट कपड़े से सोफा को पोंछ लें. ऐसा करने से गंदगी निकल जाएगी

कपड़े के सोफे को ब्रश से करें साफ

अगर आपके घर में कपड़े वाला सोफा है, तो उसे साफ करने के लिए किसी सॉफ्ट ब्रिसल वाले ब्रश की मदद ले. कई बार हमारे सोफे में छोटी-छोटी गंदगियां सोफे के कोनों में जाकर चिपक जाती है, उन्हें साफ करने के लिए ऐसे ब्रश बेहद काम आएंगे.

बेकिंग सोडा

अगर आपका सोफा काफी गंदा हो गया है और उससे बदबू भी आती है, तो उसे अच्छी तरह से साफ करने के लिए बेकिंग सोडा बेहतर ऑप्शन है. इसके लिए आप बेकिंग सोडा को एक स्प्रे में डालें और पूरे सोफा पर अच्छी तरह से छिड़क दे. फिर 30 मिनट बाद वैक्यूम क्लीनर से सोफे की सफाई कर लें.

स्पंज से साफ करें

अगर आपके घर में लेदर और पॉलिएस्टर फैब्रिक वाले सोफा सेट है, तो उन्हें जल्दी पानी से साफ ना करें. इस तरह के सोफे को साफ करने के लिए गीले स्पंज का इस्तेमाल करें. इसे दाग की जगह पर हल्के हाथों से रगड़ें. फिर भी अगर दाग न निकले, तो आप डिश वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं

Tags:    

Similar News