Sport news : प्रांशु-वर्षा ने विश्व कप में जीते स्वर्ण पदक, खिलाडियों ने जयालक्ष्मी-वरुण पांडेय और सचिव संजय शर्मा का जताया आभार

Sport news : प्रांशु-वर्षा ने विश्व कप में जीते स्वर्ण पदक, खिलाडियों ने जयालक्ष्मी-वरुण पांडेय और सचिव संजय शर्मा का जताया आभार

Update: 2023-10-10 12:25 GMT




Sport news : रायपुर। वर्ल्ड कप टेनि काईट चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ राज्य के दो खिलाड़ियों ने भारतीय टेनि काईट टीम में 45 वी सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आधार पर प्रांशु केसरवानी एवं वर्षा वर्मा का चयन भारतीय टीम के तीन स्तरीय राष्ट्रीयप्रशिक्षण कैंप पूणे, मदास वं हैदराबाद में आयोजित प्रशिक्षण कैंप के किया।

Sport news : अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टेनिक काईट टीम मैं अपनी जगह सुनिश्चित की उक्त तीनों प्रशिक्षण शिविर में संपूर्ण भारत के लगभग 45 खिलाड़ियों ने में प्रतिभागिता किया।



 





Sport news : खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य के दोनों खिलाड़ियों ने पांचवी विश्व कप के लिए गठित भारतीय टेनिकवाईट - 23 जूनियर महिला व पुरुष टीम जिसका आयोजन 30 सितंबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया शहर में आयोजित विश्व कप टेनि काईट प्रतियोगिता में भारत सहित चीन, अमेरिका, जर्मनी, इंग्लैंड, नाईजीरिया, घाना, की टीमों ने भाग लिया भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रांशु केसरवानी (छत्तीसगढ़ )व निर्मल सेन (उड़ीसा) की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका, नाइजीरिया, अमेरिका को पराजित कर पुरुष युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक एवं एवं वर्षा वर्मा (छत्तीसगढ़ ) व सात्विकाचंद्रशेखर (तमिलनाडु) की जोड़ी जर्मनी, साउथ अफ्रीका, घाना को पराजित कर महिला युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित किया ।

Tags:    

Similar News