WI vs AUS: क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुशखबरी...ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, जानिए सबकुछ...

Update: 2024-01-11 13:47 GMT

WI vs AUS: वेस्टइंडीज की टीम मल्टी फॉर्मेट सीरीज (Multi format series) के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा (West Indies tour of Australia) कर रही है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कैरेबियाई टीम पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसके बाद दो फरवरी से तीन वनडे और नौ फरवरी से इतने ही टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज में हिस्सा लेगी. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies cricket board) ने टेस्ट सीरीज के बाद अब सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपनी टीमें घोषित कर दी है. बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है. वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप (Shai Hope) जबकि टी20 में हरफनमौला रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) टीम की कमान संभालेंगे. दोनों टीमों के बीच अब तक 143 वनडे और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं.



बता दें कि, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया (WI vs AUS) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में दो नए चेहरे को शामिल किया है. बोर्ड ने युवा टेडी बिशप (Teddy Bishop) और टेविन इमलाच (Tevin Imlach) पर भरोसा जताया है. बिशप ने 17 लिस्ट-ए मुकाबले खेले हैं और 31.42 की औसत से 440 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन है. इमलाच ने 27 लिस्ट-ए मुकाबले में 32.20 की औसत से 773 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक चार अर्धशतकीय पारी खेली है और उनका सर्वोच्च स्कोर 80 रन है. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच दो, चार और छह फरवरी को क्रमश: मेलबर्न, सिडनी और कैनबरा में खेला जाएगा. वहीं, टी20 मैच होबार्ट, एडिलेड और पर्थ में क्रमश: नौ, 11 और 13 फरवरी को होगा

Similar News