Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, 2 किलो के आईईडी बम को किया निष्क्रिय...

Rohit Banchhor
10 Sep 2023 1:01 PM GMT
CG News
x

कांकेर। CG News जिले के 30वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अंतागढ़-कोयलीबेड़ा मार्ग पर माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं आम जनता को भारी मात्रा में नुकसान पहुचाने के इरादे से लगाये गये 2 किलोग्राम वजनी एक टिफिन आईईडी को खोज निकाला और क्षेत्रीय मुख्यालय कांकेर के बम्ब निरोधक दस्ते ने यथास्थान पर आईईडी …

CG News

कांकेर। CG News जिले के 30वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अंतागढ़-कोयलीबेड़ा मार्ग पर माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों एवं आम जनता को भारी मात्रा में नुकसान पहुचाने के इरादे से लगाये गये 2 किलोग्राम वजनी एक टिफिन आईईडी को खोज निकाला और क्षेत्रीय मुख्यालय कांकेर के बम्ब निरोधक दस्ते ने यथास्थान पर आईईडी को निष्क्रिय करके माओवादियों के खतरनाक मनसूबों पर पानी फेर दिया है।

Read More : CG News : नशे की हालत में नहाने उतरे थे 3 युवक, बच्चें ने पानी में डूबने से दो को बचाया, एक की गई जान…

बता दें कि समय रहते उक्त आईईडी का पता लगाकर बरबाद नहीं किया जाता तो काफी मात्रा में जान-माल की हानि हो सकती थी, परंतु बीएसएफ के जवानों की सजगता के कारण माओवादी अपने मनसूबों में एक बार फिर नाकामयाब हो गये। सीमा सुरक्षा बल की इस सफलता पर छत्तीसगढ़ में स्थित सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के आईजी सतीश एस खण्डारे, आईपीएस ने टीम के सभी कार्मिको को बधाई दी और आम नागरिको को यह भरोसा दिलाया कि बीएसएफ आप लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में हम आपकी सुरक्षा के लिए तत्परता एवं बहादुरी से ऐसे ही कार्यवाही करते रहेंगे।

Next Story