Begin typing your search above and press return to search.
sports

India vs Pakistan asia cup 2023 : भारत ने पाकिस्तान को दिया 267 रनों का लक्ष्य, मैच में फिर बारिश ने दी दस्तक...

Sharda Kachhi
2 Sep 2023 3:16 PM GMT
India vs Pakistan asia cup 2023
x

India vs Pakistan asia cup 2023 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित एशिया कप मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की शतकीय साझेदारी की बदौलत 48.5 ओवर में सभी विकेट …

India vs Pakistan asia cup 2023

India vs Pakistan asia cup 2023 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ बारिश से प्रभावित एशिया कप मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन और हार्दिक पांड्या की शतकीय साझेदारी की बदौलत 48.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 266 रन बनाए। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले जा रहे एशिया कप वनडे मुकाबले में बारिश के कारण दो बार रुकावट आई, जिसके कारण भारत को नुकसान हुआ और पाकिस्तान विकेट लेने में कामयाब रहा।

Read More : Asia Cup 2023 : 31 अगस्त से हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा एशिया कप, पाकिस्तान में 4 और श्रीलंका में होंगे 9 मैच

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा था। शाहीन अफरीदी ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। रोहित 11 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और सात गेंद में चार रन बनाकर आउट हुए। करीब 5 महीने बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर अच्छी लय में नजर आए लेकिन 9 गेंद में 14 रन ही बना सके। शुभमन गिल शुरू से ही काफी नर्वस नजर आए और 10 के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने 32 गेंदें खेली। इसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवें

Read More : India Vs Pakistan Asia Cup: पाकिस्तान में होगा एशिया कप तो टीम इंडिया यहां खेलेगी मैच, PCB ने निकाला तोड़, जानिए पूरा मास्टरप्लान

विकेट के लिए 141 गेंद में 138 रन की साझेदारी हुई, जिससे भारत वापसी करने में कामयाब रहा। ईशान किशन ने 81 गेंद में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 82 रन बनाए। हार्दिक पांड्या शतक पूरा करने से सिर्फ 13 रन से चूक गए। हार्दिक ने 90 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने चार, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन तीन विकेट लिए।

Next Story