Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Elephant alert : राजिम और धमतरी के जंगल में घूम रहे दंतैल हाथी, वनविभाग ने 25 गांवों को किया अलर्ट...

Rohit Banchhor
27 Aug 2023 4:46 PM GMT
Elephant Alert
x

राजिम। Elephant alert जिले से इस वक्त खबर आ रही है। यहां दंतैल हाथी राजिम से पैरी नदी पारकर धमतरी जिला पहुंचें है। 15 दिनों से दंतैल हाथी डेरा डालकर बैठे हुए है। दंतैल हाथी बड़ा ही आक्रामक है। पिछले 6 माह में हाथियों ने धमतरी व राजिम क्षेत्र में भयंकर उत्पात मचाया है। Read …

Elephant Alert

राजिम। Elephant alert जिले से इस वक्त खबर आ रही है। यहां दंतैल हाथी राजिम से पैरी नदी पारकर धमतरी जिला पहुंचें है। 15 दिनों से दंतैल हाथी डेरा डालकर बैठे हुए है। दंतैल हाथी बड़ा ही आक्रामक है। पिछले 6 माह में हाथियों ने धमतरी व राजिम क्षेत्र में भयंकर उत्पात मचाया है।

Read More : Elephant Alert : 20 एकड़ के फसल को हाथियों ने किया बर्बाद, वन विभाग ने गांवों में किया अलर्ट…

बता दें कि पिछले 6 माह में हाथियों के उत्पात से 6 लोगों की जान चली गई है। धमतरी क्षेत्र के कक्ष क्रमांक-2 हथबन्ध परिसर में अभी 1 दंतैल हाथी मौजूद है। वहीं दो दंतैल अभी भी राजिम के पाण्डुका वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे है। राजिम व धमतरी दोनों तरफ के 25 गांव को वन विभाग ने हाईअलर्ट जारी कर रखा है।

Next Story