Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Elephant Alert : 20 एकड़ के फसल को हाथियों ने किया बर्बाद, वन विभाग ने गांवों में किया अलर्ट...

Rohit Banchhor
18 Aug 2023 3:09 PM GMT
Elephant Alert
x

जशपुर। Elephant Alert जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के 4 गांव में हाथियों के दो अलग-अलग दल ने किसानों की लगभग 20 एकड़ धान, मक्का की फसल को रौंद कर बर्बाद कर डाला है। दिन के वक्त अचानक रिहायशी इलाके में जंगली हाथियों के आ जाने से लोगों में घंटों तक दहशत बनी रही। Read …

Elephant Alert

जशपुर। Elephant Alert जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के 4 गांव में हाथियों के दो अलग-अलग दल ने किसानों की लगभग 20 एकड़ धान, मक्का की फसल को रौंद कर बर्बाद कर डाला है। दिन के वक्त अचानक रिहायशी इलाके में जंगली हाथियों के आ जाने से लोगों में घंटों तक दहशत बनी रही।

Read More : Elephant Alert : दंतैल हाथियों ने गांव में घुसकर जमकर मचाया उत्पात, 20 गांवों में हाईअलर्ट जारी…

बता दें कि जंगली हाथियों ने रिहायशी इलाकों में पहुंचकर 5 लोगों के घरों को भी क्षतिग्रस्त कर काफी नुकसान पहुंचाया है। पत्थलगांव के जंगल में हाथियों की मौजूदगी के मद्देनजर वन विभाग ने सरईटोला और चिकनीपानी गांव के लोगों को जंगल से दूर रहने का अलर्ट जारी किया है। वन मंडल अधिकारी जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि हाथियों के हमले से

Read More : Elephant Alert : हाथियों के दल ने गांव में किया प्रवेश, फसलों को रौंदा, मकानों को किया तहस-नहस…

जनहानि के मामलों को रोकने के लिए दर्जनभर जंगलों में ग्रामीणों की आवाजाही पर सख्ती से रोक लगा दी है। पत्थलगांव, फरसाबहार, तपकरा और बगीचा क्षेत्र में जंगलों के रास्तों पर वन विभाग ने बेरियर लगाकर वहां वन कर्मचारी और वन मित्रों को तैनात किया गया है। हाथियों से जनहानि के मामलों को रोकने के लिए वन विभाग को ग्रामीणों का भी समुचित सहयोग मिल रहा है।

Next Story