Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

Electric Tractor : सोनालिका ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, जाने इसकी फीचर्स व कीमत...

Sharda Kachhi
1 Aug 2023 12:32 PM GMT
Electric Tractor
x

Electric Tractor : भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी ने लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 5.99 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने इसका नाम टाइगर इलेक्ट्रिक रखा है। लेटेस्ट तकनीक पर बना यह ट्रैक्टर यूरोप में डिजाइन किया गया है। यह एमीशन फ्री ट्रैक्टर है, जो आवाज नहीं करता …

Electric Tractor

Electric Tractor : भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी ने लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्ट्री कीमत 5.99 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने इसका नाम टाइगर इलेक्ट्रिक रखा है। लेटेस्ट तकनीक पर बना यह ट्रैक्टर यूरोप में डिजाइन किया गया है। यह एमीशन फ्री ट्रैक्टर है, जो आवाज नहीं करता है। टाइगर इलेक्ट्रिक को केवल 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

Read More : One Electric motorcycles kridn : सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर का रेंज देती है यह शानदार स्टाइलिश बाइक क्रिडन, जाने इसकी कीमत व फीचर्स…

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भविष्य की खेती-किसानी के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर देखा जा रहा है। अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे कार, मोटरसाइकिल, बस या फिर अन्य कमर्शियल गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के ज्यादा सफल होने की संभावना है। इसके किफायती होने, ज्यादा पावर देने और पर्यावरण अनुकूल होने जैसे कई अहम फायदे भी हैं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर भविष्य की खेती के लिए शानदार विकल्प बन सकते हैं। मौजूदा वक्त में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत पांच लाख रुपये से शुरू हो जाती है। किसानों के लिए काफी आरामदायक माना जा रहा है। इसके साथ ही डीजल इंजन की तुलना में मेंटेनेंश भी काफी कम लगता है, क्योंकि इसमें बेहद कम पार्ट्स यूज किया जाता है।

Read More : Hero Splendor Electric Bike : 240 किमी की रेंज के साथ आ गयी हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान…

तीन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर किए लॉन्च-
हैदराबाद की इस कंपनी ने तीन ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं। इन तीनों ट्रैक्टर की क्षमता 27 हॉर्स पावर, 35 हॉर्स पावर और 55 हॉर्स पावर है। कंपनी का दावा है कि इन तीनों ट्रैक्टर को चलाने का खर्च परंपरागत डीजल ट्रैक्टर की तुलना में काफी कम आएगा। इसकी कीमत 6 लाख से 8 लाख के बीच है। इन ट्रैक्टर्स में एक इलेक्ट्रिक सर्किट कंट्रोल यूनिट होता है।

Next Story