Begin typing your search above and press return to search.
Madhya Pradesh

MP News : पिकनिक मनाने गए 6 युवक नदी में बहे, 3 को सुरक्षित बाहर निकाला, तीन की तलाश जारी...

Rohit Banchhor
29 July 2023 4:33 PM GMT
MP News
x

शहडोल। MP News जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बनास नदी में अचानक आई बाढ़ से पिकनिक मनाने गए 6 युवक तट पर सेल्फी लेते समय बह गए। इनमें से तीन को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि तीन युवकों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक सेल्फी लेने में …

MP News

शहडोल। MP News जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बनास नदी में अचानक आई बाढ़ से पिकनिक मनाने गए 6 युवक तट पर सेल्फी लेते समय बह गए। इनमें से तीन को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि तीन युवकों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक सेल्फी लेने में इतने मस्त से थे कि उन्हे पता ही नहीं चला की नदी में पानी कब बढ़ गया।

Read More : MP News : होटल में मिली दंपत्ति की लाश, एक साल पहले हुई थी शादी, पुलिस जांच में जुटी…

जब तेज पानी का बहाव उन्हें धकेल कर नदी के अंदर बहाव ले जाने लगा तब चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास लोगों ने चीखने की आवाज सुनकर ब्यौहारी पुलिस को सूचना दिया और अपने स्तर से बचाव में भी लग गए। तेज बहाव में बहते हुए आगे गए कुछ दूरी पर तीन युवको को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं तीन को पुलिस बचाव दल के साथ नदी के अंदर तलाश कर रही थी। बता दें कि अनुज तिवारी, प्रांशू चतुर्वेदी, और रोहित रजक को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वहीं शुभम चर्तुेवेदी, अंकुश तिवारी और प्रयांशु तिवारी बह गए है, जिनकी तलाश जारी है।

Read More : MP News : नहीं थम रहा दलितों के साथ अत्याचार, युवक ने दूसरे जाति के शख्स पर लगाया गंभीर आरोप, बोला- गलती से छूने के बदले में पूरे चेहरे पर लगाया मानव मल

ये सभी युवक हम उम्र है। सभी की उम्र 21 से 25 वर्ष के अंदर है। ब्यौहारी एवं आसपास के गांव के रहने वाले हैं और सभी एक साथ पढ़ते-लिखते हैं। शनिवार को लगभग सुबह 11 बजे के बाद ये एक साथ ब्यौहारी से बनास नदी के लिए निकले थे। वहीं दोपहर में पिकनिक की मस्ती में सेल्फी ले रहे थे। उसी समय नदी में अचानक पानी बढ़ा और सभी को बहाकर ले गया। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि नदी में युवक बहे हैं, जिनके बचाव में हमारी पुलिस लगी हुई है। तीन को बचा लिया गया है और तीन की तलाश की जा रही है।

Next Story