Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

लो जी...आखिरकार बदल गया Twitter का नाम और Logo! यहीं ख़त्म नहीं होगी कहानी, जानिए Musk का प्लान और क्या-क्या?

Sharda Kachhi
24 July 2023 4:13 AM GMT
लो जी...आखिरकार बदल गया Twitter का नाम और Logo! यहीं ख़त्म नहीं होगी कहानी, जानिए Musk का प्लान और क्या-क्या?
x

नई दिल्ली : ट्विटर यूजर्स के लिए जरूरी खबर है. Twitter अब X है, ऐसे में X.com ओपन करने पर आप Twitter पर पहुंच जाएंगे. Twitter का लोगो बदला जा चुका है. अब चिड़िया की जगह आपको X दिखेगा. अब आप Tweet नहीं शायद Xweet करेंगे… दरअसल Twitter के मालिक Elon Musk ने Twitter ब्रांड …

नई दिल्ली : ट्विटर यूजर्स के लिए जरूरी खबर है. Twitter अब X है, ऐसे में X.com ओपन करने पर आप Twitter पर पहुंच जाएंगे. Twitter का लोगो बदला जा चुका है. अब चिड़िया की जगह आपको X दिखेगा. अब आप Tweet नहीं शायद Xweet करेंगे… दरअसल Twitter के मालिक Elon Musk ने Twitter ब्रांड को खत्म करने की तैयारी पूरी कर ली है और अब इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म का नया दौर शुरू हो चुका है.

Twitter का लोगो और नाम के साथ अब नया URL (X.com) भी आ गया है. अब आपके मन में कई सवाल उठ रहे होंगे. हम इस आर्टिकल में आपके उन्हीं तमाम सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे. Twitter ब्रांड खत्म करने के पीछे क्या मकसद हो सकता है? बने बनाए ब्रांड को क्यों खत्म कर रहे हैं मस्क? नाम बदलने से क्या बदल जाएगा?

X लाने के पीछे Elon Musk का एक बड़ा प्लान है मोटे तौर पर कहें तो इस प्लैटफॉर्म से उन्हें ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जेनेरेट करना है…

Twitter खरीदने के समय ही मस्क ने अपना प्लान क्लियर कर दिया था. उन्होंने कहा था कि Twitter को खरीदना X की शुरुआत के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा.

Twitter काफी समय से नुकसान में रहा है और Elon Musk ने इसे काफी पैसे देकर खरीदा है, इसलिए जाहिर है वो चाहेंगे कि पैसे भी खूब कमाएं, लेकिन ये उन्हें भी पता है कि सिर्फ Twitter से ये काम हो नहीं सकता, इसलिए उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के मुताबिक इसमें बड़े बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं. पहले वेरिफिकेशन के लिए पैसे और ट्विटर ब्लू की शुरुआत और अब ये नया दांव.

Elon Musk ने कहा है कि जल्द ही Twitter ब्रांड ख़त्म कर दिया जाएगा और इसे X के साथ रिप्लेस कर दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने नए लोगो का डिज़ाइन भी जारी कर दिया.

अप्रैल से ही हुई थी बदलाव की शुरुआत…

हमने आपको कई महीने पहले भी बताया था कि Twitter पूरी तरह से बदलने वाला है. X नाम के प्लैटॉफर्म पर Elon Musk ना सिर्फ़ ट्विटर बल्कि दूसरी सर्विस भी देंगे. Elon Musk ने काफी पहले ही Twitter को X Corp में तब्दील कर दिया था. इस साल अप्रैल से ही Twitter ने अपने पार्टनर्स से ऑफिशियल डिलींग के लिए X Corp का नाम यूज करने को कहा था.

सुपर ऐप के तर्ज पर काम करेगा X..

Elon Musk को चीनी ऐप We Chat काफ़ी पसंद है और उन्होंने काफ़ी पहले भी कहा था कि वो We Chat जैसा कुछ लाना चाहते हैं. आपको बता दें कि WeChat चीन का एक सुपर ऐप हैं जहां हर तरह की सर्विस मिलती है.

read more : Big News : भरभराकर गिर गई स्कूल जिम की छत, मलबे में दबने से नौ की मौत-कई घायल, हर तरफ मची चीख-पुकार

सुपर ऐप का कॉनसेप्ट ये है कि एक ऐप में अलग अलग सर्विस. जैसे सोशल मीडिया, पेमेंट सर्विस, टिकट बुकिंग सर्विस, गेमिंग सर्विस और दूसरी यूटिलिटी बेस्ड सर्विस दी जाती है.

X.com पर ना सिर्फ ट्विटर बल्कि Elon Musk अपनी दूसरी कंपनियों को भी रीडायरेक्ट कर सकते हैं. Tesla, SpaceX, Neuralink, The Boring Company से लेकर Starlink जैसे अपने दूसरे प्रोजक्ट को भी Elon Musk X.com डोमेन पर शिफ्ट कर सकते हैं. यानी X.com ओपन करने पर Elon Musk की तमाम कंपनियों का इंटरफेस खुल सकता है. हालांकि ये अभी साफ नहीं है.

Elon Musk ने कहा है कि X एक टर्म है जहां हर कुछ किया जा सकता है.. आने वाले समय में X प्लैटफ़ॉर्म पर कई अलग अलग सर्विस दी जा सकती है.

Twitter का नया दौर X के तौर पर…

अब ये ऑफिशियल है कि इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का नया दौर शुरू हो चुका है. पुराना लोगो और ब्रांड को धीरे धीरे पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाएगा. Elon Musk ने इंटर्नल ईमेल में अपने कर्मचारियों से Twitter की जगह X नाम यूज करने के लिए कह दिया है.

फिलहाल नए यूज़र इंटरफ़ेस के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. लेकिन जल्द ही कंपनी नया यूज़र इंटरफ़ेस लेकर आ सकती है.

X और Elon Musk पुराना रिश्ता…

एक ट्वीट में मस्क ने कहा कि उन्हें X लेटर पसंद है. लेकिन ये मामला अभी का नहीं है.. काफी पुराना है. साल 1999 में Elon Musk ने X.com की शुरुआत की थी, हालाँकि वो उसमें co-founder के तौर पर थे. बाद में इसे मस्क ने अपने दूसरे स्टार्टअप PayPal के साथ मर्ज़ कर दिया था. Paypal फिलहाल दुनिया के बड़े पेमेंट गेटवे में से एक है.

हालाँकि, 2017 में Elon Musk ने PayPal से X.com डोमेन ख़रीद लिया था. अब X.com पर Twitter पर रीडाइरेक्ट कर दिया गया है, यानी आप ब्राउज़र में X.com ओपन करेंगे तो आप ट्विटर (X) पर जाएँगे.

Next Story