Begin typing your search above and press return to search.
Uttar Pradesh

UP News : हरिद्वार जा रही यात्री बस बीच नदी में फंसी, यात्रियों में मची चीख-पुकार, देखें खौफनाक वीडियो...

Rohit Banchhor
22 July 2023 3:25 PM GMT
UP News
x

बिजनौर। UP News उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बिजनौर में नदी की उफनती धारा में हरिद्वार जा रही एक बस के फंसने से हड़कंप मच गया। यह बस 36 सवारियों से भरी थी। इस बस का नदी के बीचों बीच बहते हुए जो वीडियो वायरल हुआ है वह …

UP News

बिजनौर। UP News उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बिजनौर में नदी की उफनती धारा में हरिद्वार जा रही एक बस के फंसने से हड़कंप मच गया। यह बस 36 सवारियों से भरी थी। इस बस का नदी के बीचों बीच बहते हुए जो वीडियो वायरल हुआ है वह दिल दहला देने वाला है। बस के नदी में बहने की सूचना पर फौरन प्रशासन एक्टिव हो गया और राहत और बचाव का कार्य शुरू किया गया। जेसीबी के सहारे बस में सवार यात्रियों को बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है।

Read More : UP News : पत्नी के जुल्म से परेशान हुआ पति, मार खा-खाकर हुआ बुरा हाल, थाने पहुंचा मामला…

बता दें कि बिजनौर में भारी बारिश के चलते भागूवाला की कोटवाली नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इसी बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही बस के चालक ने नदी को पार करने की गुस्ताखी कर दी, जो बस में बैठे यात्रियों की जान का खतरा बन गई। उफनाई नदी में पानी के सैलाब का आंकलन करने से चूके बस चालक ने नदी को पार करने का रिस्क उठा लिया जो खतरनाक साबित हुआं रूपहडिया डिपो की यह बस पानी के तेज बहाव में फंस गई। बस के नदी में फंसते ही यात्रियों की चीखें शुरू हो गईं। वे जान बचाने की गुहार करते देखे गए।

बस को नदी में फंसने की सूचना प्रशासन तक पहुंची। प्रशासन ने इस पर तुरंत मौके पर एक्शन शुरू कर दिया. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर टीम ने लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया। जेसीबी से ही बस को बहने से रोकने का प्रयास किया जाता रहा। इसी बीच जेसीबी मशीन के बकेट के जरिए यात्रियों को एक के बाद एक कर खिड़कियों से बाहर निकालना शुरू किया गया। प्रशासन की ओर से बस में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकालने का दावा किया गया है। यात्रियों के सुरक्षित बाहर निकलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली है।

Next Story