Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

CG Assembly monsoon Session: डॉ. महंत की अध्‍यक्षता में हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक, तय की गई सत्र की रुपरेखा, जानिए सबकुछ

Sharda Kachhi
18 July 2023 6:13 AM GMT
CG Assembly monsoon Session:
x

CG Assembly monsoon Session:

CG Assembly monsoon Session : रायपुर। आज से छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। सदन की बैठक से पहले विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में मानसून सत्र के दौरान होने वाली सदन की चार बैठकों में होने वाले कामकाज …

CG Assembly monsoon Session:
CG Assembly monsoon Session:

CG Assembly monsoon Session : रायपुर। आज से छत्‍तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। सदन की बैठक से पहले विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्‍यक्षता में हुई इस बैठक में मानसून सत्र के दौरान होने वाली सदन की चार बैठकों में होने वाले कामकाज की रुप रेखा तय की गई है।

CG Assembly monsoon Session : इस बैठक में कार्यमंत्रणा समिति के सदस्‍य और मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्‍वज साहू, मंत्री शिव कुमार डहरिया, वरिष्‍ठ विधायक सत्‍यनारायण शर्मा, पूर्व मुख्‍यमंत्री डॉ. रमन सिंह और धरमलाल कौशिक सहित अन्‍य सदस्‍य मौजूद थे।

READ MORE : CG BREAKING : महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से फूलोदेवी नेताम का इस्तीफ़ा, राजनीतिक गलियारों में मची खलबली

CG Assembly monsoon Session : विधानसभा के अफसरों ने बताया कि प्रत्‍येक सत्र से पहले कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होती है। इसमें सत्र के दौरान सदन में होने वाले कामाकज की रुप रेखा तय की जाती है। अनुपूरक बजट व अन्‍य विधेयक आदि कब पेश किया जाएगा। किसी विषय पर सदन में कितनी देर चर्चा होगी, यह सभी इस बैठक में तय होता है।

Next Story