Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Indian Railway : यात्रीगण कृपया ध्यान दें- छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, एक क्लिक में देखें कैंसल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Sharda Kachhi
15 July 2023 9:01 AM GMT
Indian Railway :
x

Indian Railway :

Indian Railway : रायपुर। रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। रेलवे के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंर्तगत दुर्ग-भिलाई नगर के बीच ओवर ब्रिज पर गार्डर लॉन्चिंग का कार्य चल रहा है। 17 जुलाई को रात 1 बजे से 6.40 बजे तक एवं 19 जुलाई को रात 11 बजे से 20 …

Indian Railway :
Indian Railway :

Indian Railway : रायपुर। रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। रेलवे के द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के अंर्तगत दुर्ग-भिलाई नगर के बीच ओवर ब्रिज पर गार्डर लॉन्चिंग का कार्य चल रहा है। 17 जुलाई को रात 1 बजे से 6.40 बजे तक एवं 19 जुलाई को रात 11 बजे से 20 जुलाई को प्रात: 3.40 बजे तक किया जा रहा है। दुर्ग –भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य ब्लॉक लेकर किया जायेगा। इसकी वजह से कई ट्रेनें रद्द और प्रभावित रहेगी। नीचें देखें पूरी डिटेल्स

Indian Railway : 16 एवं 19 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर–जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।

read more : Abhishek Bacchan : अभिषेक बच्चन की होगी पॉलिटिक्स में एंट्री? बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों में मची हलचल!

रद्द गाडियां

1.दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

2.दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

3.दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

4.दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को डोंगरगढ़से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

5.दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6.दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

7.दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8.दिनांक 17 एवं 20 जुलाई, 2023 को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9.दिनांक 16 एवं 19 जुलाई, 2023 को रायपुरसे चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

देरी से चलने वाली गाडियां

दिनांक 16 जुलाई, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 16 जुलाई, 2023 को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 16 जुलाई, 2023 को साईं नगर शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 17 जुलाई, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 16 जुलाई, 2023 को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 16 जुलाई, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई –हावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 15 जुलाई, 2023 को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 17 जुलाई, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगूढपैसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

Next Story