Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Train Canceled : यात्रीगण परेशान होने से बचे, गार्डर लौंचिंग कार्य के चलते रायपुर-दुर्ग मेमू समेत ये गाड़ियां रहेंगी रद्द...

Rohit Banchhor
10 July 2023 3:33 PM GMT
CG Train Cancelled :
x

CG Train Cancelled :

रायपुर। CG Train Canceled रायपुर रेल मण्डल के अंतर्गत दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गार्डर लौंचिंग का कार्य 17 और 19 जुलाई (लेवल क्रॉसिंग नंबर 442, किलोमीटर 859/17-19 पर स्थित) को किया जाएगा। यह कार्य 17 जुलाई को रात्री 1 से 6 बजे तक और 19 जुलाई को रात्रि 11 बजे से …

CG Train Cancelled :

रायपुर। CG Train Canceled रायपुर रेल मण्डल के अंतर्गत दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज पर गार्डर लौंचिंग का कार्य 17 और 19 जुलाई (लेवल क्रॉसिंग नंबर 442, किलोमीटर 859/17-19 पर स्थित) को किया जाएगा। यह कार्य 17 जुलाई को रात्री 1 से 6 बजे तक और 19 जुलाई को रात्रि 11 बजे से 20 जुलाई को 3-4 बजे तक किया जा रहा है। दुर्ग-भिलाई नगर के बीच रोड ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य ब्लॉक लेकर किया जायेगा। इस कार्य के चलते कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है, वहीं कुछ गाड़ियां देर से रवाना होंगीं और कुछ परिवर्तित मार्ग से चलेंगीं।

Read More : CG Train Canceled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! ये ट्रेनें रहेगी 5 दिन रद्द, देखें पूरी लिस्ट

रद्द होने वाली गाड़ियां-
17 एवं 20 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
17 एवं 20 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
17 एवं 20 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
17 एवं 20 जुलाई को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
16 एवं 19 जुलाई को गेवरा रोड से चलने वाली 18239 गेवरा रोड-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16 एवं 19 जुलाई को टाटा नगर से चलने वाली 18109 टाटानगर- इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16 एवं 19 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17 एवं 20 जुलाई को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16 एवं 19 जुलाई को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

Read More : Train canceled : सफर पर निकलने वाले यात्री ध्यान दे, 5 जुलाई तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द…

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां-
16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12869 मुंबई- हावड़ा एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
16 जुलाई को पुणे से चलने वाली 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
16 जुलाई को साईनगर शिरडी से चलने वाली 20858 साईनगर शिरडी-पूरी एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
17 जुलाई को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर बिहार साउथ बिहार एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
16 जुलाई को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी ।
16 जुलाई को मुंबई से चलने वाली 12261 मुंबई दृहावड़ा एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
15 जुलाई को अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
17 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगूढ पैसेंजर स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां-
16 एवं 19 जुलाई को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौनपुर दृजबलपुर-कटनी होकर चलेगी ।

Next Story