Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News: सीएम भूपेश बघेल प्रांतीय आर्य महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व में हुए शामिल, सभा को किया सम्बोधित, कह दी ये बड़ी बात

Sharda Kachhi
2 July 2023 10:16 AM GMT
CM Bhupesh Baghel attended the Provincial Arya Mahasammelan and Gyan Jyoti Parv,
x

Raipur: सीएम ने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस पर स्वामी दयानंद सरस्वती जी और तुलाराम आर्य परगनिहा को नमन करते हुए ज्ञान ज्योति पर्व मनाने के लिए सभी को बधाई दी। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में आर्य समाज के संस्थापक और महान दानवीर तुलाराम आर्य परगनिहा …

CM Bhupesh Baghel attended the Provincial Arya Mahasammelan and Gyan Jyoti Parv,

Raipur: सीएम ने महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती और आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस पर स्वामी दयानंद सरस्वती जी और तुलाराम आर्य परगनिहा को नमन करते हुए ज्ञान ज्योति पर्व मनाने के लिए सभी को बधाई दी। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में आर्य समाज के संस्थापक और महान दानवीर तुलाराम आर्य परगनिहा के प्राकट्य दिवस पर उनका स्मरण करते कहा कि श्रद्धेय तुलाराम आर्य ने छत्तीसगढ़ में स्थानीय स्तर पर समाज सुधार की दिशा में सराहनीय प्रयास किए हैं हम उन्हें उनकी दानशीलता के लिए भी याद करते हैं।

Read More CG News: छत्तीसगढ़ आएंगे दलाई लामा, सीएम भूपेश बघेल ने दिया न्यौता, इस दिन आएंगे दलाई लामा

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी समाज के विकास की प्रक्रिया बहुत लंबी और बहुत जटिल होती है और एक उन्नत समाज को आकार लेने में सदियां लग जाती हैं। नये विचारों की स्थापना और पुराने विचारों के संशोधन-परिमार्जन से ही समाज प्रगतिशील होता है, उसके वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास होता है। सीएम बघेल ने कहा कि हमारा भारतीय समाज एक प्रगतिशील समाज है क्योंकि हमने हमेशा ही नये विचारों का स्वागत किया है। हम जिसे सनातन परंपरा कहते हैं, वह अनादि-काल से चली आ रही है, वह अनंतकाल तक चलती रहेगी।

Read More Big Breaking : महाराष्ट्र में सियासी ड्रामा, शिंदे सरकार में डिप्टी CM बने अजित पवार, छगन भुजबल भी बने मंत्री…

प्रांतीय आर्य महासम्मेलन एवं ज्ञान ज्योति पर्व में शामिल होने के लिए दिल्ली से आए स्वामी आर्यवेश ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि गौठान योजना शुरू करके राज्य में न सिर्फ मवेशियों का संरक्षण किया जा रहा है बल्कि इससे लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। स्वामी आर्यवेश ने कहा कि राम वन गमन पथ योजना को आकार देकर सीएम भूपेश बघेल ने एक अमिट कार्य किया है। वहीं इस मौके पर खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य आर एन वर्मा, आर्य समाज से स्वामी आर्यवेश, छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य समाज के अध्यक्ष आचार्य अंशुदेव, मंत्री भुवनेश साहू समेत अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

Next Story