Begin typing your search above and press return to search.
New Delhi

West Indies out of World Cup 2023 : स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडिज को 7 विकेट से हराया, वर्ल्ड कप की रेस से वेस्टइंडिज हुआ बाहर, अब नहीं ले पाएगा हिस्सा...

Rohit Banchhor
1 July 2023 2:55 PM GMT
West Indies out of World Cup 2023
x

नई दिल्ली। West Indies out of World Cup 2023 आईसीसी क्वालीफायर 2023 के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस हार से वेस्टइंडीज टीम का वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने का सपना खत्म हो गया। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब …

West Indies out of World Cup 2023

नई दिल्ली। West Indies out of World Cup 2023 आईसीसी क्वालीफायर 2023 के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। इस हार से वेस्टइंडीज टीम का वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने का सपना खत्म हो गया। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा।

Read More : ODI World Cup 2023 : इस दिग्गज बल्लेबाज के लिए जीतो विश्व कप! जानिए सहवाग ने आखिर क्यों की ये अपील?

बता दें कि टॉस जीतकर स्कॉटलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दो बार की विश्व चौंपियन वेस्टइंडीज ने बेहद खराब बल्लेबाजी करते हुए 43.5 ओवर में 181 रन बनाए। ब्रैंडन मैकमुलेन ने तीन विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रैंडन मैकमुलेन (69) और मैथ्यू क्रॉस (नाबाद 74) ने जीत की पटकथा लिख दी। स्कॉटलैंड ने 43.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया।
फेल हुए वेस्टइंडीज के धुरंधर
पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत की। टीम के स्टार खिलाड़ी शमर ब्रूक्स (0), ब्रैंड किंग (22), कप्तान शाई होप (13), काइल मेयर्स (5) और निकोलस पूरन (21) बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। एक समय वेस्टइंडीज ने 81रन पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे। ऐसा लग रहा था कि पूरी टीम 150 से पहले ही ऑलआउट हो जाएगी, लेकिन जेसन होल्डर और रोमन शेफर्ड ने 77 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को संभाला और टीम को 181 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की।

Read More : World Cup 2023 Schedule : वर्ल्ड कप के लिए जारी हुआ मैच का शेड्यूल, जाने कब होगा भारत-पकिस्तान का महामुकाबला…

ब्रैंडन मैकमुलेन का ऑलराउंड प्रदर्शन
स्कॉटलैंड के स्टार खिलाड़ी ब्रैंडन मैकमुलेन ने पहले गेंदबाजी में कमाल किया। मैकमुलेन ने कैरिबेयन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज के पहले तीन खिलाड़ियों के विकेट मैकमुलेन ने ही लिए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रैंडन मैकमुलेन ने मैच जिताऊ पारी खेली।

Next Story