Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News: सीएम भूपेश बघेल निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर के समापन में पहुंचे, व्हीलचेयर, ट्राईसिकल, बैशाखी सहित अन्य उपकरण किए प्रदान

Sharda Kachhi
30 Jun 2023 3:23 PM GMT
दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राईसिकल, बैशाखी सहित अन्य उपकरण किए प्रदान
x

Bilaspur: सीएम भूपेश बघेल आज बिलासपुर के गुजराती भवन में आयोजित भारतीय जैन संगठना के निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर के समापन अवसर पर पहुंचे। उन्होंने शिविर में दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राइसिकल, श्रवण संबंधी उपकरण, बैशाखी, कृत्रिम अंग प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे संगठन एवं शिविर में सेवा दे रहे सभी …

दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राईसिकल, बैशाखी सहित अन्य उपकरण किए प्रदान

Bilaspur: सीएम भूपेश बघेल आज बिलासपुर के गुजराती भवन में आयोजित भारतीय जैन संगठना के निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर के समापन अवसर पर पहुंचे। उन्होंने शिविर में दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राइसिकल, श्रवण संबंधी उपकरण, बैशाखी, कृत्रिम अंग प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने निःस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे संगठन एवं शिविर में सेवा दे रहे सभी चिकित्सकों को साधुवाद दिया। सीएम ने शिविर में मौजूद दिव्यांगों से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए सभी को स्वस्थ जीवन के शुभकामनाएं दी।

READ MORE Delhi crime : अंतर्राज्यीय ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़, 8 करोड़ की ड्रग्स के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…

वहीं इस कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण, नगर निगम के सभापति शेख नजरूद्दीन, कलेक्टर सौरभ कुमार सहित विजय पाण्डेय तथा अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

READ MORE Raipur crime : ज्वेलर्स दुकान संचालक हुआ उठाईगिरी का शिकार, ग्राहक बनकर आए और ले उड़े सोने की चेन…

गौरतलब है कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से भारतीय जैन संगठना एवं गुजराती समाज के सहयोग से यह 6 दिवसीय दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया। 25 जून से प्रारंभ हुए इस शिविर का आज समापन हुआ। शिविर में अब तक दिव्यांगों को आवश्यकतानुसार 145 कृत्रिम अंग, 105 कैलिपर्स, 135 कृत्रिम हाथ, 110 बैशाखी, 53 ट्राईसिकल, 75 व्हीलचेयर और 215 श्रवण यंत्र का वितरण किया गया।

Next Story