Begin typing your search above and press return to search.
Railway

Train Cancellation : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, यहाँ पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस रद्द, हफ्ते भर करना होगा इंतजार...

Rohit Banchhor
25 Jun 2023 12:57 PM GMT
CG Train Cancelled :
x

CG Train Cancelled :

बस्तर। Train Cancellation छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों का जन पितुरी सप्ताह शुरू होने वाला है। फिर एक बार दक्षिण पूर्व रेलवे के आदेश के तहत 26 जून से 2 जुलाई तक माओवादियों द्वारा मनाए जाने वाले जन पीतुरी सप्ताह को ध्यान में रखते हुए किरंदुल तक पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस को स्थगित …

CG Train Cancelled :
CG Train Cancelled :

बस्तर। Train Cancellation छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों का जन पितुरी सप्ताह शुरू होने वाला है। फिर एक बार दक्षिण पूर्व रेलवे के आदेश के तहत 26 जून से 2 जुलाई तक माओवादियों द्वारा मनाए जाने वाले जन पीतुरी सप्ताह को ध्यान में रखते हुए किरंदुल तक पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस को स्थगित कर दिया गया है। अब इन दोनों ही ट्रेनों को दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम के बीच चलाया जाएगा।

Read More : Train Cancellation : बाज नहीं आ रहा रेलवे, 10 ट्रेनें फिर की रद्द, 7 के रूट परिवर्तन और 9 के टाईमिंग चेंज, तो 4 बीच मे ही समाप्त, जाने वजह…

दरअसल, यात्री रेल सुविधा पर अब भी नक्सल दहशत हावी है। जिस कारण दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच के यात्रियों को ट्रेन के शुरू होने का हफ्ते भर तक इंतजार करना होगा। गौरतलब है कि सबसे ज्यादा माओवादी घटनाएं अक्सर दंतेवाड़ा से किरंदुल स्टेशन के बीच होती हैं। इस वजह से इस जगह पर ट्रेन को स्थगित कर दिया जाता है। अलग बात है कि यात्री ट्रेनों को माओवादियों द्वारा निशाना बनाए जाने का मामला कम है। अक्सर माओवादियों द्वारा माल गाड़ियों को ही नुकसान पहुंचाया जाता है फिर भी एहतियातन रेलवे यह आदेश जारी करता है।

Next Story