Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Train Cancellation : बाज नहीं आ रहा रेलवे, 10 ट्रेनें फिर की रद्द, 7 के रूट परिवर्तन और 9 के टाईमिंग चेंज, तो 4 बीच मे ही समाप्त, जाने वजह...

Sharda Kachhi
5 Sep 2022 4:41 AM GMT
Train Cancelled
x

बिलासपुर। लगातार यात्री ट्रेनें निरस्त होने के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिनके लिए रेलवे कोई वैकल्पिक व्यस्था भी नही कर रहा है। पिछले सप्ताह ही रेलवे ने 58 ट्रेनें निरस्त कर दी थी। सांसद अरुण साव के रेल मंत्री से बात करने पर दो ट्रेने शुरू तो हुई पर …

Train Cancel List

बिलासपुर। लगातार यात्री ट्रेनें निरस्त होने के चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जिनके लिए रेलवे कोई वैकल्पिक व्यस्था भी नही कर रहा है। पिछले सप्ताह ही रेलवे ने 58 ट्रेनें निरस्त कर दी थी। सांसद अरुण साव के रेल मंत्री से बात करने पर दो ट्रेने शुरू तो हुई पर दो फिर से निरस्त हो गई।

अब रेलवे ने फिर से किया दस ट्रेने निरस्त कर दी है। इसके अलावा 4 ट्रेने अपने गंतव्य से पहले ही बीच मे समाप्त कर दी गई है। जबकि 7 ट्रेनो के रूट में परिवर्तन कर दिया गया है। 8 ट्रेनों को उनके निर्धारित समयावधि से विलंब से चलाया जाएगा। व 4 ट्रेने बिलासपुर व रायपुर के बीच पैसेंजर बन के चल रही है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के लखोली- रायपुर आरवी ब्लॉक हट रेल खंड के बीच दोहरीकरण का कार्य, मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन का यार्ड आधुनिकरण, लखोली - मंदिर हसौद के बीच नया रायपुर स्टेशन का कमीशनिंग, रायपुर - लखोली के बीच विद्युतीकरण का कार्य सहित अनेक कार्यो के चलते नॉन इंटरलाकिंग का करना बताया है। देखें प्रभावित ट्रेनों की सूची:-

  • 1. दिनांक 07 सितम्बर,2022 को गांधीधाम से चलने वाली 22973 गांधीधाम - पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 2.दिनांक 10 सितम्बर,2022 को पूरी से चलने वाली 22974 पूरी - गांधीधाम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 3. दिनांक 11 सितम्बर,2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम - कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 4. दिनांक 12 सितम्बर,2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा - विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 5. दिनांक 6 एवं 16 सितम्बर,2022 को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर - जुनागढ़ रोड स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 6. दिनांक 07 एवं 17 सितम्बर,2022 को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जुनागढ़ रोड- रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 7. दिनांक 06 एवं 12 सितम्बर,2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम - दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 8. दिनांक 07 एवं 13 सितम्बर,2022 को दुर्ग से चलने वाली 18529 दुर्ग - विशाखापटनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  • 9. दिनांक 06 एवं 12 सितम्बर,2022 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ -रायपुर स्पेशल रद्द रहेगी.
  • 10. दिनांक 07 एवं 13 सितम्बर,2022 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर - टिटलागढ़ स्पेशल रद्द रहेगी.

READ MORE :Anupama : देविका ने शराब के नशे में धुत किया कुछ ऐसा, अनुपमा ने भी दिया साथ, 6 लाख से ज्यादा देखा गया वीडियो

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां-

  • 1. दिनांक 06 से 15 सितम्बर, 2022 तक पूरी से चलने वाली 18425 पूरी - दुर्ग एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं दुर्ग के रद्द रहेगी.
  • 2.दिनांक 07 से 16 सितम्बर, 2022 तक दुर्ग से चलने वाली 18426 दुर्ग - पूरी एक्सप्रेस को महासमुंद स्टेशन से ही पूरी के लिए रवाना होगी, गाड़ी दुर्ग एवं महासमुंद के रद्द रहेगी.
  • 3. दिनांक 06 से 12 सितम्बर, 2022 तक विशाखापटनम से चलने वाली 08528 विशाखापटनम - रायपुर स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी महासमुंद एवं रायपुर के रद्द रहेगी.
  • 4.दिनांक 07 से 13 सितम्बर, 2022 तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर - विशाखापटनम स्पेशल को महासमुंद स्टेशन ही समाप्त होगी यह गाड़ी रायपुर एवं महासमुंद के रद्द रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां-

  • 1. दिनांक 08 एवं 11 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ - संबलपुर - झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 2. दिनांक 10 एवं 13 सितम्बर, 2022 को बिलासपुर से चलने वाली 17481 बिलासपुर - तिरुपति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ - संबलपुर - झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 3. दिनांक 06, 08, 09, 10, 13 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12843 पूरी - अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ - संबलपुर - झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 4. दिनांक 08, 10, 11, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12844 अहमदाबाद- पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ - संबलपुर - झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 5. दिनांक 07 एवं 14 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20861 पूरी - अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ - संबलपुर - झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 6. दिनांक 06 सितम्बर, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 20862 अहमदाबाद - पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ - संबलपुर - झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.
  • 7.दिनांक 11 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 22827 पूरी - सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टिटलागढ़ - संबलपुर - झारसुगुड़ा -बिलासपुर होकर चलेगी.

aad

देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां-

  • 1. दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम - कोरबा एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 2. दिनांक 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम - निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 3.दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन - विशाखापटनम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 4. दिनांक 09 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20857 पूरी - साईसीडी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 5. दिनांक 15 सितम्बर, 2022 को तिरुपति से चलने वाली 17482 तिरुपति -बिलासपुर एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 6. दिनांक 06 एवं 13 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12146 पूरी - कुर्ला एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 7.दिनांक 08, 12 एवं 15 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 20823 पूरी - अजमेर एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 8. दिनांक 08 एवं 15 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18573 विशाखापटनम - भगत की कोठी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.
  • 9.दिनांक 12 सितम्बर, 2022 को पूरी से चलने वाली 12994 पूरी - गाधीधाम एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी.

READ MORE :iPhone 11 पर मिला रहा बड़ा ऑफर, मात्र इतने रूपए में ले आए घर, जाने इसकी खासियत

महासमुंद एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली गाड़ियां-

  • 1. दिनांक 06, 07, 08, 09, 10, 12 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 18518 विशाखापटनम - कोरबा एक्सप्रेस.
  • 2. दिनांक 07, 08, 09, 10, 11, 13 सितम्बर, 2022 को कोरबा से चलने वाली 18517 कोरबा - विशाखापटनम एक्सप्रेस.
  • 3. दिनांक 06, 08, 09, 10 एवं 12 सितम्बर, 2022 तक निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन - विशाखापटनम एक्सप्रेस.
  • 4. दिनांक 07, 08, 10, 11 एवं 13 सितम्बर, 2022 को विशाखापटनम से चलने वाली 12807 विशाखापटनम - निजामुद्दीन एक्सप्रेस

Next Story