Begin typing your search above and press return to search.
news

AP News : अंतिम संस्कार के दौरान मची चीख-पुकार, शवयात्रा में शामिल तीन लोगों का लगा करंट, तीनों की गई जान...

Rohit Banchhor
17 Jun 2023 10:19 AM GMT
AP News
x

चित्तूर। AP News आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के कुप्पम शहर के एक शमशान घाट में शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के दौरान करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। Read More : Good News …

AP News

चित्तूर। AP News आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के कुप्पम शहर के एक शमशान घाट में शुक्रवार को अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के दौरान करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More : Good News For Cricket Lovers : क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, मोबाइल पर होगा मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग, इस APP के जरिए फ्री में देख पाएंगे विश्व कप – एशिया कप के मैच

पुलिस के अनुसार, 65 वर्षीय रानी की बीमारी के कारण मौत हो गई थी और उनके रिश्तेदार उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अलग-अलग जगहों से आए थे। हालांकि, शवयात्रा जब श्मशान घाट के करीब पहुंची तो कई लोग बिजली के तारों की चपेट में आ गए और यह हादसा हो गया।

Read More : AAP Leader Satyendra Jain News : 360 दिन की जेल के बाद 42 दिन के लिए बाहर आएंगे आप नेता सत्येंद्र जैन, SC से अंतरिम जमानत मंजूर, जेल में रहते-रहते 35 किलों वजन हुआ कम…

पुलिस का कहना है कि शवयात्रा में शामिल तीन लोगों ने जमीन पर पड़े बिजली के तारों को हटाने की कोशिश की थी। तभी उन्हें करंट लग गया और उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान तिरुपति, मुन्नेप्पा और रविंद्रन के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।

Next Story