Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : भुइहारीपारा, घाघरा में क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, मध्य प्रदेश के कोलमी ने बाजी मारी...

Rohit Banchhor
13 Jun 2023 5:23 PM GMT
CG News
x

केल्हारी, एसके मिनोचा। CG News लगातार माह भर से चल रहे भुइहारीपारा, घाघरा क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2023 का अन्तिम खिताबी मैच रविवार 11 जून को संपन्न हुआ। पूर्व तयसुदा कार्यक्रम अनुरूप उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव एवं मौजूदा प्रदेश महामंत्री भाजपा चम्पादेवी पावले रहीं परंतु पूर्व संसदीय सचिव …

CG News

केल्हारी, एसके मिनोचा। CG News लगातार माह भर से चल रहे भुइहारीपारा, घाघरा क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2023 का अन्तिम खिताबी मैच रविवार 11 जून को संपन्न हुआ। पूर्व तयसुदा कार्यक्रम अनुरूप उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि छग शासन के पूर्व संसदीय सचिव एवं मौजूदा प्रदेश महामंत्री भाजपा चम्पादेवी पावले रहीं परंतु पूर्व संसदीय सचिव व कोरबा लोकसभा प्रभारी चम्पादेवी पावले का अचानक कोरबा व गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में प्रवास तय हो जाने से नहीं पहुंच सकीं। तब उनके बतौर प्रतिनिधि के रुप मे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला महामंत्री धीरजकुमार मौर्य और भाजयुमो मण्डल महामंत्री कोमल मौर्य ने बतौर अतिथि शामिल हुए।

Read More : CG News : लक्ष्य आधारित शिक्षा पर दें विशेष ध्यान, शाला-प्रवेशोत्सव की रखें पूर्व तैयारी: कलेक्टर…

उक्त प्रतियोगिता लगभग 4 बजे शुरू हुई जिसमें अन्तिम खिताबी मुकाबले में मेजबान भुइहारीपारा, घाघरा और मध्य प्रदेश के कोलमी टीम से हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान भुइहारीपारा, घाघरा की टीम ने 8ओवर में महज 45रन ही बना सकी। लक्ष्य के पीछा करने उतरी कोलमी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में ही बिना विकेट गवाएं निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया। मैन ऑफ द मैच कोलमी के अनिकेत को शानदार बल्लेबाजी के लिए मिला।

Read More : CG News : हमारी सरकार हर वंचित तबके तक उनके अधिकार पहुंचाने के लिए कर रही है काम: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

तो वहीं उक्त प्रतियोगिता में प्रथम विजेता पुरस्कार कोलमी टीम को शील्ड सहित नगद 11 हजार की राशि एवम उप विजेता भुइहारीपारा, घाघरा को शील्ड सहित नगद पुरस्कार 6000रुपए भाजयुमो जिला महामंत्री धीरजकुमार मौर्य, कोमल मौर्य, एहतेशाम उर्फ छोटुवा भाई, गुनीलाल एवम अन्य अतिथियों के हाथों प्रदान किया गया। इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री धीरजकुमार मौर्य ने घोषणा करते हुए कहा कि- 4माह बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में बनने जा रही है, अगले बरस इसी मैदान में इस सीजन के तीन गुना अधिक पुरुस्कार राशि से पूर्व संसदीय सचिव चंपादेवी पावले की सौजन्य से भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न किया जाएगा।

Next Story