Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Sensex Opening Bell : हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में सुस्त शुरुआत, इन शेयरों पर टिकी निवेशकों की आस, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Sharda Kachhi
30 May 2023 4:28 AM GMT
Share Market
x

Sensex Opening Bell : नई दिल्ली : शेयर बाजार में अक्सर उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. हफ्ते के दूसरे कारेाबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 90 अंक तक फिसलता दिखा। वहीं निफ्टी भी कमजोर होकर 18600 के नीचे पहुंच गया। Sensex Opening Bell : हालांकि बाजार में निचले स्तरों …

Share Market

Sensex Opening Bell : नई दिल्ली : शेयर बाजार में अक्सर उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. हफ्ते के दूसरे कारेाबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स 90 अंक तक फिसलता दिखा। वहीं निफ्टी भी कमजोर होकर 18600 के नीचे पहुंच गया।

Sensex Opening Bell : हालांकि बाजार में निचले स्तरों पर खरीदारी दिखी और यह जल्द ही हरे निशान पर लौट आया। फिलहास सेंसेक्स 121.9 (0.19%) अंकों की बढ़त के साथ 62968 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।

read more: IPL 2023 : माही की सेना ने जीत लिया रण! आईपीएल 2023 का खिताब CSK के नाम, धोनी ने संन्यास को लेकर कही ये बात

Sensex Opening Bell : वहीं दूसरी ओर निफ्टी 47.80 (0.26%) अंकों की मजबूती के साथ 18,646.45 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी के अधिकतर इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

Next Story