Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : "हैप्पीनेस कोर्स" ,"सहज समाधी" कोर्स सहित समर कैंप" तथा "यस कोर्स" का भी आयोजन...

Rohit Banchhor
30 May 2023 3:22 PM GMT
CG News
x

मनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार मनेन्द्रगढ़ द्वारा 31 मई से 4 जून तक कक्कड़ काम्प्लेक्स मे "हैप्पीनेस कोर्स" तथा "सहज समाधी" कोर्स सहित 8 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों हेतु विशेष "समर कैंप" तथा "यस कोर्स" का भी आयोजन किया जा रहा है। स्वांस क्रिया, योग, ध्यान, सत्संग, एवं आत्मदर्शन …

CG Newsमनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार मनेन्द्रगढ़ द्वारा 31 मई से 4 जून तक कक्कड़ काम्प्लेक्स मे "हैप्पीनेस कोर्स" तथा "सहज समाधी" कोर्स सहित 8 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों हेतु विशेष "समर कैंप" तथा "यस कोर्स" का भी आयोजन किया जा रहा है। स्वांस क्रिया, योग, ध्यान, सत्संग, एवं आत्मदर्शन के अद्भुत समन्वय तथा विश्वविख्यात सुदर्शन क्रिया के माध्यम से जीवन के हर उतार चढ़ाव मे सदा प्रसन्न रहने की कला के समायोजन द्वारा हैप्पीनेस कोर्स का सृजन श्री श्री रविशंकर द्वारा किया गया है।

Read More : CG News : रात के अंधेरे में साइकिल सवार पति-पत्नी खाई में गिरे, पति की गई जान…

सुदर्शन क्रिया के चमत्कारी प्रभाव की पुष्टि स्वयं चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों ने भी स्वीकार की है।वर्तमान भागम भाग की जीवन शैली मे आज हर व्यक्ति निद्रा, तनाव, गुस्सा, चिड़चिड़ापन, अवसाद, (डिप्रेशन) थायराइड, दमा आदि अनेको रोगों का शिकार है और इन सभी पर सुदर्शन क्रिया के अद्भुत परिणाम सामने आये हैं।जीवन के हर उतार चढाव मे हर परिस्थिति में प्रसन्न रहने की कला ही जीवन जीने की कला है। इस हैप्पीनेस कोर्स का संचालन डा. दीपिका बिश्नोई द्वारा तथा बच्चों हेतु आयोजित समर कैंप एवं सहज समाधी कोर्स अश्विन पटेल विशेषज्ञ प्रशिक्षक द्वारा सम्पादित कराया जायेगा।

Read More : CG News : छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में कूदेगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल करेंगे महारैली

श्री श्री द्वारा संयोजित "समर कैंप", विशेष रूप से 8 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों को खेल खेल मे ही मोबाइल की दुनिया से बाहर निकाल कर उनके शारीरिक,मानसिक विकास एवं परिवार के प्रति समर्पण व नैतिक मूल्यों के प्रति सजग रहने हेतु आजीवन प्रेरित करती है क्योंकि इस उम्र की सीख आजीवन संग रहती है,इसी प्रकार चूँकि 13से 18 वर्ष की आयु की किशोरावस्था में ऊर्जा का प्रवाह अपने चरम पर होता है एवं इस ऊर्जा को सकारात्मक सोच मे परिवर्तित करने का मनोरंजन से परिपूर्ण "यस कोर्स" भी आयोजित किया जा रहा है।
इस आयोजन मे नगर मे पहली बार "सहज समाधी कोर्स" का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमे सहजता पूर्वक ध्यान करने एवं शांत रखने की अद्भुत कला का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Next Story