Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Gold-Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट! टूट गया कई सालों का रिकॉर्ड, जल्दी कीजिए-दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा मौका

Sharda Kachhi
29 May 2023 9:01 AM GMT
Gold-Price Today:
x

Gold-Price Today:

Gold-Price May : सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव होते रहता है. सोमवार को सोने में इतनी ग‍िरावट आई क‍ि यह ग‍िरकर 60,000 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल से नीचे पहुंच गया. इसके अलावा चांदी में तेजी देखी जा रही है. हालांक‍ि हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन एमसीएक्‍स (MCX) पर सोने और चांदी में तेजी देखने को …

Gold-Price Today:
Gold-Price Today:

Gold-Price May : सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव होते रहता है. सोमवार को सोने में इतनी ग‍िरावट आई क‍ि यह ग‍िरकर 60,000 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल से नीचे पहुंच गया. इसके अलावा चांदी में तेजी देखी जा रही है. हालांक‍ि हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन एमसीएक्‍स (MCX) पर सोने और चांदी में तेजी देखने को म‍िल रही है.

Gold-Price May : कीमत में ग‍िरावट आने के बाद सोने और चांदी की ज्‍वैलरी खरीदने का प्‍लान करने वाले लोंगों को फायदा होगा. प‍िछले कुछ समय से सोने-चांदी के रेट में उठा-पटक का दौर चल रहा है. जानकार इस द‍िवालीर सोने के 65,000 रुपये के लेवल पर पहुंचने की उम्‍मीद जता रहे हैं.

Gold-Price May : मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी गई. MCX पर सोना 162 रुपये चढ़कर 59515 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 224 रुपये के उछाल के साथ 71453 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है. सोने का रेट 60000 रुपये के मनोवैज्ञान‍िक आंकड़े से नीचे पहुंचने के बाद लोगों को राहत म‍िली है. हालांक‍ि चांदी का स्‍तर अभी 71 हजार के ऊपर बना हुआ है. इससे पहले शुक्रवार को सोने का रेट 59353 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 71229 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

READ MORE : Bigg Boss OTT 2 : सलमान के शो में तड़का लगाएंगे ये 7 सेलेब्स! सामने आए नामों की लिस्ट देख चकरा जाएगा माथा!

Gold-Price May : सर्राफा बाजार की तरफ से सोने-चांदी के रेट रोजाना https://ibjarates.com पर जारी होते हैं. सोमवार को जारी रेट के अनुसार गोल्‍ड 170 रुपये 59973 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी करीब 470 रुपये की तेजी के साथ 70969 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. शुक्रवार को सोना 60142 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 70500 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के लेवल पर बंद हुई थी.

Gold-Price May : सोमवार को 23 कैरेट वाले सोने में भी तेजी दर्ज की गई. इसके साथ 23 कैरेट वाला गोल्‍ड सस्‍ता होकर 59733 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, , 22 कैरेट वाला सोना 54935 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 44979 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Next Story