Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Chhattisgarh Politics Twitter war: संसद भवन के उद्घाटन को लेकर छत्तीसगढ़ में गरमाई सियासत, CM भूपेश ने ट्वीट कर रमन सिंह को दी योग की सलाह

Sharda Kachhi
23 May 2023 4:34 AM GMT
Chhattisgarh Politics Twitter war:
x

Chhattisgarh Politics Twitter war:

Chhattisgarh Politics Twitter war: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासी पारा हाई हो चला है। चुनावी सरगर्मियों के बीच भाजपा और कांग्रेस में जमकर ट्वीटर वार भी हो रहा है। कांग्रेस की तरफ से नये संसद भवन का उदघाटन प्रधानमंत्री से बजाय राष्ट्रपति से कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राष्ट्रपति …

Chhattisgarh Politics Twitter war:
Chhattisgarh Politics Twitter war:

Chhattisgarh Politics Twitter war: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों सियासी पारा हाई हो चला है। चुनावी सरगर्मियों के बीच भाजपा और कांग्रेस में जमकर ट्वीटर वार भी हो रहा है। कांग्रेस की तरफ से नये संसद भवन का उदघाटन प्रधानमंत्री से बजाय राष्ट्रपति से कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी राष्ट्रपति को सम्मान देने के लिए संसद भवन का उदघाटन प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराने की मांग की है।

Chhattisgarh Politics Twitter war: वहीं भाजपा से कांग्रेस में आये वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। इन सब के बीच रमन सिंह ने ट्वीट कर कांग्रेस की इस मांग को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि …

Chhattisgarh Politics Twitter war: केंद्र में कई दशकों तक@INCIndiaसत्ता में थी तब किसी आदिवासी समाज के व्यक्ति को देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का दायित्व प्राप्त नहीं हुआ। आज जब माननीय प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी के नेतृत्व में देश समानता और अंत्योदय के पथ पर अग्रसर है तब कांग्रेसियों के पेट में मरोड़ उठ रही है।

READ MORE: Weather Update : पसीना छुड़ा रही गर्मी से मिलेगी राहत! 24 से 28 मई तक बरसात और ओलावृष्टि की सम्भावना, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Chhattisgarh Politics Twitter war: रमन सिंह के इस ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुटीले अंदाज में तंज कसते हुए योग और प्रणायाम की नसीहत दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रमन सिंह के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि…

Chhattisgarh Politics Twitter war: स्मृति मनुष्य के जीवन संचालन का आवश्यक अवयव है, यदि इसमें कमी आने लगे तो योग और प्राणायाम की शरण में तुरंत चले जाना चाहिए, नकारात्मकता और कुंठा से दूर हो जाना चाहिए रमन सिंह जी। लोकतंत्र के लिए गौरव का विषय है कि दलित समुदाय से आने वाले आदरणीय के आर नारायण जी देश के राष्ट्रपति रहे और मीरा कुमार जी लोकसभा की अध्यक्ष रहीं।

Chhattisgarh Politics Twitter war: आदिवासी समुदाय से आने वाली श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी हमारी संवैधानिक अभिभावक हैं। उनके हाथों लोकतंत्र की पंचायत का उद्घाटन होना आदिवासी समुदाय ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का पल होगा। मेरा अनुरोध है कि भाजपा के ‘राष्ट्रीय उपाध्यक्ष’ के रूप में आप भी प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर आग्रह करें। ऐसा करने से हो सकता है कि आपको छत्तीसगढ़ के वो आदिवासी भी माफ कर दें जिन्हें आपके शासन में नक्सली बताकर जेल में डाला गया था, जिन बच्चों को नक्सली बताकर गोली से मार दिया गया।

Next Story