Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Go First: यात्रियों की बढ़ी परेशानी, गो फर्स्ट ने 9 मई तक के लिए उड़ानों को किया रद्द, DGCA ने दिए ये आदेश

Sharda Kachhi
4 May 2023 8:30 AM GMT
Go First: यात्रियों की बढ़ी परेशानी, गो फर्स्ट ने 9 मई तक के लिए उड़ानों को किया रद्द, DGCA ने दिए ये आदेश
x

Go First: गो-फर्स्ट एयरलाइंस में सफर करने वाले यात्रियों को इन दिनों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इंजन सप्लायर कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी की तरफ से इंजनों की आपूर्ति न हो पाने के चलते एयरलाइन को अपनी उड़ानों को 9 मई तक के लिए रद्द करना पड़ा है। पहले कंपनी ने फ्लाइट्स …

Go First: गो-फर्स्ट एयरलाइंस में सफर करने वाले यात्रियों को इन दिनों काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इंजन सप्लायर कंपनी प्रैट एंड व्हिटनी की तरफ से इंजनों की आपूर्ति न हो पाने के चलते एयरलाइन को अपनी उड़ानों को 9 मई तक के लिए रद्द करना पड़ा है। पहले कंपनी ने फ्लाइट्स को तीन दिन के लिए ही रोका था। हालांकि, वित्तीय संकट न सुलझने की वजह से गो फर्स्ट की मुसीबतें बढ़ गई हैं।

READ MORE: Alia Bhatt look at Met Gala : 100000 मोतियों से बनी white gown पहन मेट गाला पहुंचीं आलिया भट्ट, कटरीना से करीना तक हुईं दीवानी

Go First: गौरतलब है कि कंपनी ने दिवालिया कार्रवाई के तहत सरकार से संकट से निकालने की भी मांग रख दी है। ऐसे में यात्रियों ने अपने टिकट रिफंड की मांग का मुद्दा उठाया है। अब विमानन नियामक डीजीसीए ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है। डीजीसीए ने कहा है कि गो फर्स्ट यात्रियों को रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दे।

Next Story