Alia Bhatt             look at Met Gala :  100000 मोतियों से बनी white gown पहन Met Gala पहुंचीं Alia, कटरीना से करीना तक हुईं दीवानी

आलिया भट्ट ने मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट पर मारी धासूं एंट्री

  व्हाइट गाउन में उनके ग्लैमरस लुक ने हर किसी का जमकर ध्यान खींचा

आलिया को देखकर वहां मौजूद सारे कौमरे उनकी तरफ मुड़ गए

एक्ट्रेस ने रेड कारपेट की तमाम फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की जिसे हर किसी ने खूब पसंद                 किया.

आलिया को देखकर वहां मौजूद सारे कौमरे उनकी तरफ मुड़ गए

आलिया के इस शानदार लुक की बॉलीवुड में खूब जमकर तारीफ हो रही है।

इस साल न्यू यॉर्क में आयोजित इंटरनैशनल इवेंट 'मेट गाला 2023' की बॉलीवुड में भी खूब           चर्चा हो रही है

  वजह हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, जो बहुत जल्द हॉलीवुड में एंट्री मारने जा रही हैं

 वीडियो में आलिया भट्ट को देखकर उनके एक फैन 'आई लव यू' कहते हुए चीखते नजर                आ रहे हैं

वीडियो में आलिया की आंखों में अलग सी चमक दिख रही है

आलिया भी विदेश में अपने फैन्स के जुनून को देखकर स्माइल देती दिख रही हैं।

इस इवेंट से आलिया की ढेर सारी तस्वीरें भी वायरल हो    रही हैं, जिनमें वह खूब ग्लैमरस नजर आ रही हैं।

  कटरीना कैफ से लेकर करीना कपूर जैसे एक्टर्स ने आलिया की तारीफ की

कटरीना ने आलिया के लिए लिखा है- बहुत प्यारी। वहीं करीना ने लिखा है- द बेस्ट गर्ल।