Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Closing : पहले दिन शेयर बाजार में छाई हरियाली, Sensex ने लगाई 401 अंक की छलांग, इन शेयरों में रही गिरावट 

viplav
24 April 2023 10:47 AM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली। Share Market Closing : शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 401 अंकों की मजबूती के साथ 60,056 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 119 अंक ऊपर 17,743 पर बंद हुआ. बाजार की इस तेजी में बैंकिंग खासकर सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स आगे रहे. Share Market Closing …

Share Market Closing

नई दिल्ली। Share Market Closing : शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 401 अंकों की मजबूती के साथ 60,056 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 119 अंक ऊपर 17,743 पर बंद हुआ. बाजार की इस तेजी में बैंकिंग खासकर सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स आगे रहे.

Share Market Closing : NSE पर निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 2.61% ऊपर बंद हुआ है. इसी तरह फाइनेंशियल, IT और रियल्टी स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली. जबकि फार्मा, ऑटो और मीडिया स्टॉक्स में नरमी देखने को मिली. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 22 अंकों की मामूली तेजी के साथ 59,655 पर और निफ्टी 17,624 पर क्लोज हुआ था.

Read More : Share Market Update : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन आई गिरावट, Sensex 183 अंक फिसला, ये रही कमजोरी की मुख्य वजह

चढ़ने वाले शेयर

शेयर तेजी
HDFC life +6.50%
Tata Consumer +4.50%
Wipro +3%
Titan +2.50%

गिरने वाले स्टॉक्स

शेयर गिरावट
IndusInd Bank - 1.40%
Cipla -1.30%
Dr Reddy -1.20%
Sun Pharma -1.15%

Next Story