Begin typing your search above and press return to search.
Business

Share Market Update : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन आई गिरावट, Sensex 183 अंक फिसला, ये रही कमजोरी की मुख्य वजह 

viplav
18 April 2023 10:52 AM GMT
Share Market Closing
x

नई दिल्ली। Share Market Update : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानि मंगलवार को शेयर बाजार में पहले दिन की तरह गिरावट दर्ज हुई है. कारोबार में अंत में सेंसेक्स (Sensex) 183.74 यानी (0.31%) गिराकर 59,727. 01 पर बंद हुआ है. वहीँ 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) निफ्टी 46 अंक गिरकर 17,660 पर बंद …

Share Market Closing

नई दिल्ली। Share Market Update : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानि मंगलवार को शेयर बाजार में पहले दिन की तरह गिरावट दर्ज हुई है. कारोबार में अंत में सेंसेक्स (Sensex) 183.74 यानी (0.31%) गिराकर 59,727. 01 पर बंद हुआ है. वहीँ 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) निफ्टी 46 अंक गिरकर 17,660 पर बंद हुआ. लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट आई है. इस गिरावट में ऑयल एंड गैस, कंज्युमर ड्यूरेबल स्टॉक्स आगे रहे. बाजार पर दबाव बनाने में हैवीवेट RIL का भी योगदान रहा

Read More : Share Market Today : हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 57,628 पर बंद, निवेशकों के 1.8 लाख करोड़ स्वाहा

Share Market Update : बाजार में गिरावट की मुख्य वजह

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की कमजोरी
अब तक आए तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहे
RIL, HDFC, M&M जैसे हैवीवेट में बिकवाली
ग्लोबल मार्केट में सुस्ती से घरेलू बाजार को सपोर्ट नहीं मिल रहा

Share Market Update : निफ्टी स्टॉक्स का हाल

चढ़ने वाले शेयर

शेयर तेजी
Divi's Lab +3.40%
Nestle +2.20%
Indusind Bank +2%
Cipla +2%

गिरने वाले स्टॉक्स

शेयर गिरावट
Power Grid - 2.60%
Ultratech -1.80%
Apollo hosp -1.02%
Hero Moto -1%

Next Story